Chandrapur News: बैंक को मिली फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट जिम्मेदारों को दिए जाएंगे नोटिस

बैंक को मिली फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट  जिम्मेदारों को दिए जाएंगे नोटिस
  • मामला सीडीसीसी बैंक पर साइबर अटैक का
  • बैंक की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल

Chandrapur News विगत फरवरी माह में चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती बैंक पर साइबर अटैक होकर 33 ग्राहकों के खाते के 3 करोड़, 71 लाख रुपए विविध राज्यों के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किए गए थे। इस साइबर अटैक से बैंक की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े होने के बाद सीडीसीसी बैंक प्रबंधक ने फोरेंसिक ऑडिट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट बैंक प्रबंधक को मिली है।

बता दें कि नागपुर के एड. लिमये की फोरेंसिक ऑडिट के लिए नियुक्ति की गई थी। इस संदर्भ में बैंक के सीईओ राजेश्वर कल्याणकर ने दैनिक भास्कर को बताया कि, बैंक की ऑनलाइन प्रणाली सुरक्षित करने की दृष्टि से फोरेंसिक ऑडिट कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को मिली है। इसमें गलती संबंधित बैंक की है या साॅफ्टवेयर की, यह देखकर संबंधित जिम्मेदार दोषियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। साथ ही कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ज्ञात हो कि, विगत 10 फरवरी को साइबर अटैक कर आरटीजीएस व एनईएफटी प्रणाली द्वारा बैंक के 33 ग्राहकों के खाते के 3 करोड़, 71 लाख रुपए हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, नाेएडा के बैंक खाते में साइबर हमलावर ने ट्रान्सफर किए। इस संबंध में पुलिस शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई के बाद कुल 3 करोड़ 71 लाख में से 61 लाख रुपए रोकने में सफलता मिली।

पुलिस विभाग ने कार्रवाई कर विविध बैंक के खाते में जमा 71 लाख रुपए सुपूर्दनामा के लिए जमा है। तत्पूर्व मामला उछलने के बाद बैंक ने 17 फरवरी को संपूर्ण 33 ग्राहकों के खाते में उनके पैसे जमा कर दिए थे। बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से फोरेंसिक ऑडिट करने का निर्णय लिया। बैंक प्रबंधक के अनुसार शेष 2 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि वापस पाने के लिए नागपुर के एड. लिमये की फोरेंसिक ऑडिट के लिए नियुक्ति की थी। इस मामले की विस्तृत जांच साइबर सेल और बैंक की आईटी टीम कर रही है।

Created On :   22 April 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story