Chandrapur News: कामगार नगर की झुग्गियों मेंं भीषण आग, सभी झोपड़ियां जलकर खाक

कामगार नगर की झुग्गियों मेंं भीषण आग, सभी झोपड़ियां जलकर खाक
  • छत्तीसगढ़ के मजदूर रहते थे झोपड़ियों में
  • कपड़े, अनाज, बर्तन के साथ घर का सारा सामान स्वाहा

Chandrapur News तहसील के रामपुर के कामगार नगर में गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों की एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग सभी झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस आग में कई लोगों के कपड़े, अनाज, बर्तन के साथ-साथ घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। इसमें पिंजरे की कुछ मुर्गियां भी शामिल हैै। इस घटना से परिसर में भय और शोक फैल गया है तथा झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को भारी नुकसान हुआ है।

सौभाग्य से, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है कि, यह आग उस समय लगी, जब 5 से 7 झोपड़ियों में रहने वाले परिवार काम पर गए हुए थे। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन चर्चा है कि किसी ने पास में कूड़ा जलाने के लिए आग लगाई, जिसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण किया, जिसकी चपेट में आने से सभी झोपड़िया जलकर राख हुई। फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।

प्रशासन से मांग की जा रही है कि तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू कर उन्हें राहत पहुंचाई जाए। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों को मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि इन प्रभावित परिवारों को भोजन, कपड़े और आश्रय की तत्काल आवश्यकता है। यहां तक कि दिनभर मेहनत करके कमाया गया पैसा भी जल गया। अब परिवार खुले में है और उनके सारे कपड़े, बर्तन और राशन जलकर राख हो गए हैं। इसलिए मांग है कि प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले और उन्हें तुरंत उचित सहायता प्रदान करे।

Created On :   25 April 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story