- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर जिले में प्लैटिनम,...
Chandrapur News: चंद्रपुर जिले में प्लैटिनम, क्रोमियम और सोना जैसे धातु का भंडार!
- धातुओं के सैंपल्स को नागपुर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा
- सर्वेक्षण के लिए खान मंत्रालय ने दी थी मंजूरी
Chandrapur News चंद्रपुर जिले में अनेक प्रकार की खनिज संपदा भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। किंतु अब जिले के सावली तहसील में कीमती धातु मिलने से जिले का नाम देश में रोशन होगा। सावली तहसील में क्रोमियम, प्लैटिनम जैसे कीमती धातुओं और थोड़ी मात्रा में सोने सहित कई महत्वपूर्ण धातु मिलने का दावा भूविज्ञानी प्रा. सुरेश चोपने ने भूविज्ञान विभाग के सर्वेक्षण के आधार पर किया है।
सावली-पाथरी के नाम से मशहूर इस ब्लॉक (सीएल-एमएच-04) को खान मंत्रालय ने सर्वेक्षण के लिए मंजूरी दी थी और दिसंबर 2016 से मार्च 2017 तक इसका सर्वेक्षण किया गया। इसके तहत 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का जी-4 पद्धति से टोपोग्राफिकल सर्वे किया जाना था। सर्वे का काम एमईसीएल को दिया गया था। यहां की जमीन से चट्टान और मिट्टी के नमूने एकत्रित कर नागपुर और कानपुर की प्रयोगशालाओं में उनका परीक्षण किया गया।
क्षेत्र में वन एवं वन्यजीवों की संख्या अधिक होने के कारण सर्वेक्षण दल सम्पूर्ण क्षेत्र से नमूने एकत्र करने में असमर्थ रहा। टीम ने कहा कि यदि वाणिज्यिक खनन शुरू किया जाना है तो भूमिगत बोरहोल पद्धति का उपयोग कर सभी क्षेत्रों में सर्वेक्षण करना महत्वपूर्ण है। क्योंकि धातु का भारी भंडार भूगर्भ में होने का अनुमान व्यक्त किया। मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एक प्रारंभिक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की गई और 2018 में सरकार को सौंप दी गई। प्रा. सुरेश चोपने ने 21 अप्रैल को सावली तहसील में धातु-खोज गांवों का दौरा और निरीक्षण कर वहां से सैंपल कलेक्ट किये हैं।
सैंपल कलेक्ट किए हैं : भूविज्ञान विभाग के सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर सावली तहसील के गांव का निरीक्षण कर 21 अप्रैल को वहां से उसी प्रकार के सैंपल कलेक्ट किये हंै और इन सैंपल को नागपुर स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रा. सुरेश चोपने, भूविज्ञानी, चंद्रपुर
Created On :   24 April 2025 4:41 PM IST