Chandrapur News: मा. सा.कन्नमवार के नाम से जाना जाएगा चंद्रपुर का मेडिकल कॉलेज

मा. सा.कन्नमवार के नाम से जाना जाएगा चंद्रपुर का मेडिकल कॉलेज
  • सरकार के निर्णय का स्वागत
  • आतिशबाजी के साथ बंटी मिठाइयां

Chandrapur News चंद्रपुर जिले के मूल निवासी और राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री मा.सा.कन्नमवार के नाम से चंद्रपुर का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा। 22 जनवरी को राज्य सरकार ने चंद्रपुर के वैद्यकीय महाविद्यालय को कर्मवीर मा.सा.कन्नमवार शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रूग्णालय चंद्रपुर ऐसा नामाधिकरण करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय पर जटपुरा गेट परिसर स्थित मा.सा.कन्नमवार पुतले के पास मिठाइयां बांटकर पटाखे फोड़े गए।

उल्लेखनीय है कि, 10 जनवरी को बेलदार समाज संगठन व कर्मवीर मा. सा. कन्नमवार शतकोत्तर रौप्य महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में कर्मवीर मा. सा. कन्नमवार जयंती समारोह प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक सभागृह में हुआ। इस समय मुख्य रूप से उपस्थित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास समाज व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज को मा. सा. कन्नमवार का नाम देने की मांग की थी। पार्टीभेद भूलकर फडणवीस सरकार ने मा.सा.कन्नमवार के कार्यों को देखते हुए उनका नाम चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज को देने का निर्णय लिया। इससे बेलदार समाज संगठन के पत्राचार कोसफलता मिली है। साथ जयंती समारोह के स्वागताध्यक्ष रहे चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार माना है। ज्ञात हो कि, चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल का काम अंतिम चरण में है।

23 जनवरी को कन्नमवार पुतले के पास पटाखे की आतिषबाजी कर मिठाई बांटी गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष धोटे, विनायक बांगडे, रामू तिवारी, विनोद दत्तात्रेय, प्रवीण पडवेकर, संदीप गड्डमवार, डा.महाकुलकर, विजय बोरगमवार, राजेंद्र कन्नमवार, प्रभा चिलके, अशोक पूल्लावर, रवि देशट्टीवार, राजू बोरेवार, दिलीप गड्डमवार, संतोष बेल्लावार मिलिंंद बंडीवार, योेश पेंनटेवार, सुनिता जगतारे, रत्नाकर शिल्लावार, राजेश अडूर, धोबे सर, गोपाल अमृतकर आदि उपस्थित थे।

Created On :   24 Jan 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story