- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- महुआ बीनने गया एक और बुजुर्ग हुआ...
Chandrapur News: महुआ बीनने गया एक और बुजुर्ग हुआ बाघ का शिकार

- सप्ताहभर में बाघ के हमलों में चार लोग गंवा चुके जान
- जंगल में महुआ बीनने के लिए अकेले न निकलने की सलाह
Chandrapur News जिले में बाघ के हमलों में नागरिकों की जान जाने की घटनाएं लगातार जारी हैं। नागभीड़ तहसील के गंगासागर हेटी निवासी एक बुजुर्ग मंगलवार, 15 अप्रैल की सुबह महुआ बीनने के लिए पास के जंगल में गया था। इस दौरान बाघ ने हमला उस पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम मारोती सखाराम बोरकर (60) है। ब्रह्मपुरी, नागभीड़ और सिंदेवाही तहसील में एक सप्ताह के भीतर चार लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुरी वनविभाग अंतर्गत तलोधी (बा.) वन परिक्षेत्र के गंगासागर हेटी निवासी बुजुर्ग मारोती सखाराम बोरकर कुछ अन्य लोगों के साथ हमेशा की तरह सुबह करीब 6 बजे महुआ बीनने गांव के पास जंगल में गया था। हर दिन वह महुआ बीनने के बाद 8:30 बजे तक घर लौट आता था। लेकिन वह घर नहीं आया। जिसके बाद उसके परिवार और पड़ोसियों ने गांव के पास जंगल में खोज की तो उन्हें पास के पगडंडी मार्ग पर उसकी चप्पलें और टोकरी पड़ी मिली। उसके साथी महुआ बिनने के बाद जंगल से बाहर निकल गये, लेकिन वह नहीं आया। कुछ ही देर बाद परिसर के साथियों को उसी क्षेत्र में एक बाघ दिखाई दिया। इसलिए बुजुर्ग पर बाघ का हमला होने का संदेह हुआ। लेकिन कुछ ही दूर जाने पर बुजुर्ग का शव मिला। घटना की जानकारी तलोधी (बा.) वन परिक्षेत्राधिकारी और पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागभीड़ के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। इस घटना से गंगासागर हेटी परिसर में दहशत व्याप्त है। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुबह के समय जंगल में महुआ बीनने के लिए अकेले न निकले। गंगासागर हेटी परिसर में ट्रैप कैमरा लगाकर गश्त बढ़ा दी गई है।
पिछले सप्ताह नागभीड़ तहसील से सटे ब्रह्मपुरी तहसील के आवलगांव और चिचखेड़ा में महुआ बीनने गए दो लोगों की मौत बाघ के हमले में हुई थी। सिंदेवाही में भी एक तथा मंगलवार को नागभीड़ तहसील के तलोधी बा. परिसर में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत हुई है। इससे नागरिकों में भय फैल गया है। मूल, सिंदेवाही, ब्रह्मपुरी और नागभीड़ तहसील में बाघ के हमले के कारण वन विभाग के प्रति नागरिकों में भारी असंतोष है।
Created On :   16 April 2025 4:26 PM IST