- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- गोंदिया-बल्लारशाह डब्लींग रेलवे...
Chandrapur News: गोंदिया-बल्लारशाह डब्लींग रेलवे लाइन से मिलेगी विदर्भ के विकास को गति

- सीएम फडणवीस व रेलवे मंत्री वैष्णव ने जताया विश्वास
- जिले के पत्रकारों से ऑनलाइन संवाद साधा
Chandrapur News गोंदिया-बल्लारशाह डब्लींग रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा। 240 किलोमीटर की इस लाइन के लिए 4 हजार 819 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गोंदिया से मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा और बल्लारशाह से तेलंगाना, आंध्रप्रदेश की सीमा सटी है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और िवशेषकर पूर्व विदर्भ के विकास को गति मिलेगी, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व रेलवे मंत्री अश्वीन वैष्णव ने जताया। गोंदिया-बल्लारशाह बढ़ोत्तरी रेलवे लाइन प्रकल्प संबंध में जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस व रेल मंत्री वैष्णव शुक्रवार, 11 अप्रैल को मुंबई से जिले के पत्रकारों से ऑनलाइन संवाद साधा।
जिसके तहत चंद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों को निमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार, विधायक किशोर जोरगेवार, जिलाधिकारी विनय गौडा उपस्थित थे। इस समय रेलवे मंत्री ने राज्य में चल रहे 1 लाख 73 हजार 804 करोड़ रूपए के विविध रेल प्रकल्पों की जानकारी दी। उक्त लाईन से विदर्भ के साथ मराठवाडा को फायदा होगा। सीएम ने कहा कि, दुहेरीकरण लाईन से विदर्भ के बडे क्षेत्र को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री की संकल्पना से 132 रेलवे स्टेशन का चेहरा बदलाने का काम चल रहा है। बल्लारशाह-गोंदिया रेलवे दुहेरीकरण से चंद्रपुर, गडचिरोली, भंडारा व गोंदिया जिले के कुल 29 स्टेशन जुडेंगे। 240 किमी लंबे मार्ग पर 36 बडे पुल, 338 छोटे पुल तो 67 पुल रेलवे लाईन के नीचे रहेंगे।
पूर्व विदर्भ के विधायकों के साथ रेल मंत्री से मिलेंगे : मुनगंटीवार ऑनलाइन संवाद समाप्त होने के बाद उपस्थित विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, रेलवे संबंधित समस्याओं व सुविधाओं की मांग को लेकर पूर्व विदर्भ के 15-20 विधायकों के साथ रेल मंत्री से मिलेंगे। इसमें प्रमुखता से बल्लारशाह तक ब्रॉडग्रेज मेट्रो, रेलवे टाइम टेबल, अन्य सभी विषयों का बुकलेट तैयार कर रेलवे मंत्री को देंगे। उन्हांेने कहा कि, जो-जो विधायक साथ आएंगे, सबको लेकर जाएंगे।
सभी साथ जाने पर चर्चा के लिए वक्त ज्यादा मिलेगा। वर्तमान में मौजूद बल्लारशाह-गोंदिया लाईन पर ट्रेन की टक्कर में कई वन्यजीवों की मौत होती है और अब ऐसे में फिर से नई लाईन? दैनिक भास्कर के इस सवाल पर पूर्व वनमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि, वन्यजीव हादसे टालने के लिए अंडर पासेस, विविध यंत्रणा जैसे आवश्यक उपाय योजना करके ही प्रोजेक्ट होगा। पोंभूर्णा एमआईडीसी में जिंदल, मित्तल ग्रुप आने के लिए तैयार है, किंतु नही जगह नही मिल रही है, तलाश जारी है। इसके अलावा चंद्रपुर में प्रस्तावित प्रकल्प, निवेश, पोंभूर्णा में निवेश आदि को लेकर चर्चा की।
Created On :   12 April 2025 6:54 PM IST