Chandrapur News: घर से निकली थी महुआ लाने, जंगल में घात लगाए बैठा था काल

घर से निकली थी महुआ लाने, जंगल में घात लगाए बैठा था काल
  • बाघ के हमले में जिंदगी से हाथ धो बैठी एक और महिला
  • छह दिन बाद ही बाघ के हमले की तीसरी घटना

Chandrapur News सिंदेवाही तहसील अंतर्गत वनपरिक्षेत्र बफरजोन शिवणी के उपवनपरिक्षेत्र कुक्कड़हेटी के मोहबोड़ी कक्ष क्र. 271 (आरएफ) में महुआ बीनने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मृत्यु हो गयी। घटना सामने आई। इस घटना के साथ ही 6 दिनों के बाद में एक महिला समेत तीन लोग बाघ के हमले का शिकार हो चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत उपवनपरिक्षेत्र कुक्कड़हेटी के मोहबोड़ी बिट कक्ष क्रमांक 271 (आरएफ) में कलमगांव तुकूम निवासी भूमीता हरिदास पेंदाम (58) अपने घर से सुबह 7 बजे के महुआ बिनने के लिए गयी थी। दोपहर के बाद भी उसके घर न लौटने पर परिवार वालों ने वनविभाग को जानकारी दी कि महुआ बिनने गयी थी और अब तक लौटकर नहीं आई।

सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम ने शिवणी वनपरिक्षेत्र अधिकारी विदेश कुमार गलगट, कुक्कडहेटी के क्षेत्र सहायक एस.वाई.बुल्ले, नरलेश्वर के क्षेत्र सहायक पेंदोरे, वनरक्षक वन कर्मचारी ने जंगल में सर्च आपरेशन शुरू किया। दोपहर 3.30 बजे महिला का शव दिखाई दिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिंदेवाही ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया। ग्रामीण अस्पताल में सिंदेवाही के थानेदार विजय राठोड, पीएसआई सागर महल्ले, सिपाही नारायण येंगेवार व पुलिस कर्मचारी पहुंचे थे। इस घटना से परिसर में दहशत का माहौल है। बाघ का बंदोबस्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। मृतक के परिवार को वनपरिक्षेत्र की ओर से तत्काल सहायता के रूप में 30,000 रुपए की आर्थिक मदद दी गई।

Created On :   10 April 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story