- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में उद्योगों को बढ़ावा...
Chandrapur News: चंद्रपुर में उद्योगों को बढ़ावा देने 17,431 करोड़ का निवेश

- प्रत्यक्ष रूप से 14 हजार लोगों को मिलेंगी नौकरियां
- 12 कंपनियों के साथ हुआ अनुबंध
Chandrapur News राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत 'औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने' के तहत चंद्रपुर जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 12 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस उद्योग से जिले में 17,431 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और प्रत्यक्ष रूप से 14,100 नौकरियां पैदा होंगी। जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा शुक्रवार को नियोजन भवन में जिला निवेश शिखर सम्मेलन-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार, विधायक किशोर जोरगेवार, जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी.सी., मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक गजेंद्र भारती, मैत्री संस्था के नोडल अधिकारी पद्माकर हजारे, बांस अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अशोक खडसे, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ऋतुराज सूर्या, विनोद थोम्ब्रे आदि मंच पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि चंद्रपुर जिला महाराष्ट्र की औद्योगिक क्रांति में अग्रणी होना चाहिए। आज जिन 12 उद्योगों ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, उनमें से 7 इस्पात उद्योग हैं। नागपुर संभाग में राज्य की कुल खनिज संपदा का 60 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में नागपुर संभाग की कुल खनिज संपदा का 75 प्रतिशत हिस्सा है। विभिन्न क्षेत्रों से उद्योगों को चंद्रपुर में लाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर में उद्योगों के लिए जगह, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस वर्ष 17431 तो पिछले 75 हजार करोड़ रूपए के करार के साथ जिले में निवेश अब 90 हजार करोड़ तक पहुंचा है।
विधायक किशोर जोरगेवार ने कहा कि चंद्रपुर जिला देश के मध्य में स्थित है और यहां बिजली, सड़क, पानी और उद्योगों के लिए जमीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। उत्कृष्ट परिवहन सुविधाओं के कारण भी निवेशक यहां आते हैं। जिले में 35 हजार एकड़ जमीन उद्योगों को देनी होगी। एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले उद्यमियों ने चंद्रपुर को चुनकर एक अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यहां निवेश से आपके उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर कलेक्टर विनय गौड़ा ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन अभी शुरुआत है। जिला प्रशासन उद्यमियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। ये उद्योग जिले में रोजगार सृजन में मदद करेंगे। जिले में निवेशकों को प्रोत्साहित करने, उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और जिले के सर्वांगीण विकास के माध्यम से एक विकसित भारत और एक विकसित महाराष्ट्र के लिए अवसर प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में इन्व्हेंस्टमेंट प्रमोशन कमिटी स्थापन की गई है। तथा इसके माध्यम से विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं उद्यमियों के प्रतिनिधियों के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
Created On :   12 April 2025 6:41 PM IST