- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के मानोरा में तंबाकू तस्कर...
Chandrapur News: चंद्रपुर के मानोरा में तंबाकू तस्कर ठक्कर के गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा

- 5 लाख का माल किया बरामद
- बैन का बावजूद बिक रहा प्रतिबंधित तंबाकू
Chandrapur News स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई मुहिम शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने तंबाकू तस्कर हरीश ठक्कर के बल्लारपुर तहसील के मौजा मानोरा स्थित किराए के गोदाम पर छापा मारकर लाखों रुपयों का प्रतिबंधित तंबाकू जब्त किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़े पैमाने पर ईगल हुक्का तंबाकू, होला हुक्का सुगंधित तंबाकू तथा मजा 108 सुगंधित तंबाकू ऐसा कुल 5 लाख 6 हजार 910 रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी हरीश अंबाराम ठक्कर के खिलाफ अन्न सुरक्षा तथा मानके अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले, मधुकर चंद्रया सामलवार, सफौ धनराज करकाडे, पिसी महतो, चेतन गज्जलवार, प्रफुल गारघाटे, मिलिंद टेकाम आदि ने की। पुलिस की इस कार्रवाई से परिसर के तंबाकू तस्करों में हड़कंप मचा है।
शराबबंदी समिति का शराब अड्डों पर छापा : चिमूर तहसील के विहिरगांव क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिला शराबबंदी समिति ने मोर्चा खोला और रविवार को अवैध शराब की दुकानों पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर शराब पकड़ी। विहीरगांव क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के कारण कई घरों में रोजाना झगड़े होते थे। इससे घर का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया। इस स्थिति का असर परिवार के बच्चों पर भी पड़ रहा था।
इसलिए गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर एक निषेध समिति बनाई। विहिरगांव क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से शराब नहीं बेची जानी चाहिए यह प्रस्ताव पारित किया गया और शराब बंदी समिति की महिलाओं ने विहिरगांव-गोंडमोहाली सड़क के बीच में एक नाले के पास अवैध रूप से शराब बेच रही एक शराब की दुकान पर छापा मारा और 90 एमएल की देशी शराब की 10-12 बोतले जब्त की। जैसे ही शराबबंदी समिति ने पुलिस को जानकारी देने पर मेश्राम और आत्राम पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ मुंबई मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Created On :   9 April 2025 2:23 PM IST