Chandrapur News: वन अकादमी का इंग्लैंड यूनिवर्सिटी के साथ सामंजस्य करार

वन अकादमी का इंग्लैंड यूनिवर्सिटी के साथ सामंजस्य करार
  • प्रशिक्षुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने में मिलेगी मदद
  • चंद्रपुर वन अकादमी में प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन व्याख्यान दिए जाएंगे

Chandrapur News शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाकर शैक्षणिक आदान-प्रदान और अंतरराष्टीय समझ को मजबूत करने के लिए चंद्रपुर वन प्रशासन, विकास और व्यवस्थापन अकादमी, (वन अकादमी) और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड (यूडब्ल्यूई) ब्रिस्टल के बीच एक सामंजस्य करार हुआ।

इस संबंध में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड, ब्रिस्टल के इकोसिस्टम सर्विसेस के सहयोगी प्राध्यापक डा. मार्क एवरार्ड ने 13 से 15 अप्रैल तक चंद्रपुर वन अकादमी का दौरा किया। इस दौरे के दौरान वाइल्ड लाइफ एंड वेटलैंड प्रोटेक्शन फाउंडेशन के शिवाजी चव्हाण उनके साथ थे। इस दौरे के समन्वयक का दायित्व प्राध्यापक एस. के. गवली ने निभाया। इस दौरान डा. मार्क एवरार्ड ने वन अकादमी के संचालक एम. श्रीनिवास रेड्डी और अकादमी के प्राध्यापकाें के साथ विस्तृत चर्चा की।

साथ ही आपसी सहयोग के मुद्दे निर्धारित किये। जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड, ब्रिस्टल के प्रोफेसरों द्वारा चंद्रपुर वन अकादमी में प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन व्याख्यान दिए जाएंगे। वहीं चंद्रपुर वन अकादमी के प्रोफेसर ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन व्याख्यान लेंगे। दोनों संस्था की भागीदारी से संयुक्त रूप से अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चंद्रपुर वन अकादमी में आयोजित किया जाएगा। चंद्रपुर वन अकादमी में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड, ब्रिस्टल के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय परिषद, कार्यशाला और परिसंवाद आयोजित किए जाएंगे। महाराष्ट्र राज्य वन विभाग के संदर्भ में महत्वपूर्ण अनुसंधान क्षेत्रों की पहचान कर उसमें ब्रिस्टल के शोधकर्ताओं से तकनीकी और शैक्षणिक सहायता ली जाएगी। चंद्रपुर वन अकादमी के चयनित पाठ्यक्रमों को ब्रिस्टल से मान्यता मिलने की संभावना को देखा जाएगा।

डा. मार्क एवरार्ड ने चंद्रपुर वन अकादमी में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता, अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधा और पर्यावरण की प्रशंसा की तथा दोनों संस्थानों के बीच भविष्य के सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। इस करार से चंद्रपुर वन अकादमी की शैक्षणिक, अनुसंधान कार्यक्षमता बढ़ेगी और प्रशिक्षुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलेगी, ऐसा वन अकादमी के संचालक एम. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा।

Created On :   16 April 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story