Chandrapur News: पडोली थाना अतिक्रमित क्षेत्र में, जगह खाली नहीं किया तो कार्रवाई

पडोली थाना अतिक्रमित क्षेत्र में, जगह खाली नहीं किया तो कार्रवाई

Chandrapur News पडोली चौक में अतिक्रमण धारकों की संख्या बढ़ गई है। इस वजह से अनेक पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। चौक से दो महामार्ग गुजरते है, जिससे यहां पर 24 घंटे भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता हैं। अब तक ग्राम पंचायत और पीडब्ल्यूडी विभाग ने 5 बार अतिक्रमण छोड़ने का नोटिस दिया है। इसके बाजवूद अतिक्रमण न छोड़ने की वजह से एसडीओ ने पडोली थाना समेत 42 अतिक्रमण धारकों को 7 दिन में अतिक्रमण छोड़ने का नोटिस जारी किया है।

पडोली ग्राम पंचायत और पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से अतिक्रमण धारकों को 18 फरवरी 2024, 24 मई, 6 दिसंबर, 2 फरवरी 2025 और 28 मार्च 2025 को नोटिस दिया है किंतु अतिक्रमण धारकों पर कोई असर नहीं पड़ा इसलिए 4 अप्रैल को उपविभागीय अधिकारी ने नोटिस भेजकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था। नोटिस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसलिए अब अतिक्रमण करनेवालों में खलबली मची है कि किसी भी समय कार्रवाई हो सकती है उसी प्रकार अतिक्रमण हटाने का खर्च भी उनसे वसूला जाएगा, क्योंकि नोटिस में स्पष्ट उल्लेख है।

अतिक्रमण के कारण लगता है लंबा जाम : पडोली चौक होकर ही चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग और पडोली कारंजा महामार्ग गुजरता है। महामार्ग के किनारे फुटपाथ पर पानठेला, फल सब्जी की दुकानें लगती है। इन दुकानों के सामने खरीदारों के वाहन पार्क किये जाने से चौक से गुजरने वाले भारी वाहनों को लंबे जाम से जूझना पड़ता है क्योंकि इस चौक से महामार्ग गुजरते हैं। इस वजह से वाहनों की काफी भीड़ होती है।

एक वर्ष में पांच निरपराधों की हुई मृत्यु : पडोली चौक संकरा होने की वजह से भारी वाहनों के टर्न लेते समय पर दूसरे से टकराकर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। पिछले दिनों भारी वाहन ने चौक के डिवाइडर को क्षतिग्रस्त कर दिया। किस्मत से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं पिछले एक वर्ष कुल 5 निरापराधों को अपनी जान गंवानी पड़ी है जिसमें एक पैरामेडिकल छात्रा, 1 नाबालिग और 3 बुुजुर्गों का समावेश है। चौक पर हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने अतिक्रमण धारियों को नोटिस जारी किया है। अब प्रशासन क्या कदम उठाता है। इसकी ओर पडोली वासियों की निगाहें टिकी हैं।

Created On :   11 April 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story