Chandrapur News: चंद्रपुर के इरई बांध परिसर में टीम को गश्त के दौरान मिला बाघ का शव

चंद्रपुर के इरई बांध परिसर में टीम को गश्त के दौरान मिला बाघ का शव
  • टी-24 बाघिन का शव होने की आशंका
  • जांच-पड़ताल में जुटी वन-विभाग की टीम

Chandrapur News मोहर्ली वनपरिक्षेत्र के नियत क्षेत्र सीतारामपेठ अंतर्गत भामडेली गांव के पास इरई बांध परिसर में गश्त के दौरान एक वयस्क बाघ मृत अवस्था में पाया गया। इस घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही मौके पर पहुंचे और बाघ का वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सूचना के आधार पर ताड़ोबा के एसीएफ संकेत वाठोरे, मोहर्ली (प्रा.) के वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे, वन्यजीव सलाहकार समिति के प्रदेश सदस्य धनंजय बापट, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि बंडू धोतरे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रतिनिधि मुकेश भांदककर, ताड़ोबा अंधारी टाइगर प्रोजेक्ट चंद्रपुर के पशु चिकित्सक डॉ. कुंदन पोडचेलवार, पशुपालन विभाग चंद्रपुर के सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त डॉ. पुरुषोत्तम कडूकर, मोहर्ली पशु चिकित्सा पर्यवेक्षक मिलिंद जक्कुलवार, वनपाल, क्षेत्रीय वनरक्षक और पंच पहुंचे थे। मौके की जांच में बाघ की पहचान नहीं हो सकी और ऐसा अनुमान लगाया गया कि बाघ की मृत्यु लगभग 15-20 दिन पहले हुई होगी।

31 मार्च को एक किसान द्वारा धान के खेत में बचे हुए हिस्से को जलाने के लिए लगाई गई आग के कारण इरई बांध परिसर का घास का क्षेत्र भी जल गया था। मृत बाघ के नाखून, दांत और हड्डियाँ सुरक्षित पाई गईं, परंतु उसका शरीर आंशिक रूप से आग से झुलसा हुआ पाया गया। यह स्पष्ट हुआ कि आग बाघ की मृत्यु के बाद लगी थी, क्योंकि मृत शरीर पर लगे कीड़े भी आग में जल गए थे। मृत बाघ का पोस्टमॉर्टम पशु चिकित्सक द्वारा किया गया और नमूने एकत्र कर डीएनए पहचान व मृत्यु के कारणों की जांच के लिए हैदराबाद प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में 16 मार्च तक नियमित रूप से बाघिन टी-24 और उसके तीन शावक देखे गए थे। फरवरी 2025 में शावक दो वर्ष के हो गए थे और वे बाघिन टी-24 से अलग हो गए थे। 16 मार्च से बाघिन टी-24 दिखाई नहीं दी, इसलिए उसकी तलाश की जा रही थी। मृत बाघ संभवतः टी-24 हो सकती है। इस संबंध ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र परियोजना के उपसंचालक कुशाग्र पाठक व एसीएफ संकेत वाठोरे के मार्गदर्शन में मोहर्ली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे आगे की जांच कर रहे हैं।

Created On :   15 April 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story