Chandrapur News: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे सीडीसीसी बैंक में नौकर भर्ती के इंटरव्यू

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे सीडीसीसी बैंक में नौकर भर्ती के इंटरव्यू
  • आर्थिक गड़बड़ी के लग रहे आरोप
  • जांच पड़ताल में हो सकता है पर्दाफाश

Chandrapur News चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की विवादित नौकर भर्ती प्रक्रिया में पात्र उम्मीदवारों का इंटरव्यू सोमवार 13 जनवरी से बैंक के जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए। बता दें कि, जब से लिपिक और सिपाही पद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई तब से करोड़ों रुपए के आर्थिक गैरव्यवहार होने के आरोप लग रहे हैं। यह प्रक्रिया रद्द करने के साथ पारदर्शी रूप से लेने की मांग को लेकर आंदोलन के साथ मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची है। इसमें बैंक के कुछ संचालक संदेह के दायरे में हैं। इस मामले की विस्तार से जांच पड़ताल हुई तो पर्दाफाश होने की जानकारी बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि, शुरुआत में इसके खिलाफ आवाज उठानेवाले विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि अब चुप्पी साधे होने से नागरिकों में चर्चा का विषय बन गया है।

गौरतलब है कि, सीडीसीसी बैंक की वर्षों से किसी न किसी कारण को लेकर प्रलंबित नौकर भर्ती प्रक्रिया पिछले वर्ष से शुरू हुई। लिपिक 261 तो सिपाही 97 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। सिपाही पद के लिए राज्यभर से 12 हजार 218 आवेदन आए थे। जबकि 3 हजार 784 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी तो 8 हजार 895 आवेदनकर्ता अनुपस्थित रहे। परीक्षा देनेवालों में से 291 परीक्षार्थी इंटरव्यू के लिए पात्र बने। एक पद के लिए तीन परीक्षार्थी, ऐसा समीकरण इंटरव्यू के लिए रखा गया। 13 से 15 जनवरी तक इंटरव्यू होंगे जिसके तहत सोमवार को बैंक मुख्यालय में बैंक अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपाध्यक्ष, उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी इन चार लोगों की उपस्थिति में इंटरव्यू हुए। परीक्षा केंद्र में हंगामा का अनुभव देखते हुए बैंक के बाहर पुलिस बंदोबस्त, बाउंंसर तैनात थे। बैंक में सिर्फ अधिकारी, कर्मचारी व अन्य आवश्यक काम वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। इंटरव्यू प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पात्र उम्मीदवार को नियुक्त पत्र दिया जाएगा, ऐसी खबर है।

आवाज उठानेवाले जनप्रतिनिधियों की चुप्पी बनी चर्चा का विषय : उल्लेखनीय है कि, पहले से ही बैंक के धांधलीपूर्ण कामकाज पर आवाज उठानेवाली पहले विधायक, अब सांसद प्रतिभा धानोरकर भी बैंक के विषय पर चुप हैं। जबकि नौकर भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी करने की मांग को लेकर चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार, राजुरा के विधायक देवराव भोंगले ने अधिवेशन दौरान आवाज उठाया था। विधायक जोरगेवार ने यहां तक आरोप लगाया था कि, एक सीट के लिए 40 लाख का भाव चल रहा है। उनके आरोपों में त्थ्य हो तो इस पूरी प्रक्रिया में करोड़ों रुपए का गैरव्यवहार होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में पदभर्ती को लेकर इतना विवाद और आंदोलन, सीएम तक शिकायत जाने के बावजूद अब जिले के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी कई सवाल निर्माण कर रहे हैं।

16 से लिपिक पद के इंटरव्यू : जानकारी के अनुसार बैंक के 261 पद के लिए 18 हजार 876 आवेदन राज्यभर से आए थे परंतु परीक्षा में हुई धांधली व विवाद के चलते कहीं से प्रक्रिया रद्द न हो जाए, इस डर से 11 हजार 416 आवेदनकर्ताओं ने परीक्षा नहीं दी। इसके लिए राज्यभर में दूर-दराज परीक्षा सेंटर भी जिम्मेदार है। केवल 7 हजार 450 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। अब पात्र उम्मीदवारों की सूची अब तक लगाई नहीं गई है। लेकिन उनके इंटरव्यू का कार्यक्रम 16 से 23 जनवरी तय किया गया है।

Created On :   14 Jan 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story