Chandrapur News: होटल व्यंकटेश में सट्टा: 38 बैंक खाते फ्रीज, 1 लाख 76 हजार का माल जब्त

होटल व्यंकटेश में सट्टा: 38 बैंक खाते फ्रीज, 1 लाख 76 हजार का माल जब्त
  • तीन पर अपराध दर्ज
  • ऑनलाइन क्रिक्रेट बेटिंग में चैटिंग दिखाई दिए

Chandrapur News .कस्तूरबा मार्ग पर स्थित होटल व्यंकटेश (फ्रेन्ड बार एंड रेस्टा., नायडू चेंबर) में भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल रहे तीन लोगों पर स्थानीय अपराध शाखा ने कार्रवाई कर लाखों का माल जब्त किया। आरोपियों में पारस दादाराव उखाडे, अविनाश नारायण हांडे तथा राकेश अरूण कोंडावार का समावेश होने की बात बताई गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि, कस्तूरबा मार्ग पर स्थित होटल व्यंकटेश में कुछ लोग भारत-न्यूजीलैंड क्रिक्रेट पर ऑनलाइन आईडी के माध्यम से सट्टा लगा रहे हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करने पर तीनों ऑनलाइन बेटिंग करते दिखाई दिए। इस मामले में पुलिस ने पांच मोबाइल कीमत 1 लाख 25 हजार, नकद 26 हजार 700, टीवी व अन्य सामग्री 25 हजार सहित कुल 1 लाख 76 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया।

आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया। बताया गया कि यह आरोपी इसके पूर्व अाॅनलाइन क्रिकेट बेटिंग अपराध में आरोपी है। ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग के लिए विविध लोगों को आईडी पासवर्ड देकर बेटिंग के पैसों का लेनदेन में कुल 38 बैंक खातों का उपयोग किया गया जिसमें से कुछ खाता दूसरे राज्य के हैं। यह सभी खाते पुलिस जांच के दाैरान फ्रीज किए गए। कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रमांक से भी आरोपी ने ऑनलाइन क्रिक्रेट बेटिंग संदर्भ में चैटिंग दिखाई दिए। लाखों रुपए का व्यवहार चैटिंग के माध्यम से हुआ है। सायबर पुलिस की सहायता से आरोपी के मोबाइल की जांच शुरू है। अब तक चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल, गड़चिरोली व अन्य शहर के विविध व्यक्ति आरोपी के पास ऑनलाइन बेटिंग करने की पुष्टि जांच के दौरान हुई। उक्त मामले की आगे की जांच स्थानीक अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक बलराम झाडोकार कर रहे हैं।


Created On :   12 March 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story