- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- एलसीबी ने तंबाकू से भरा ट्रक पकड़ा ,...
Chandrapur News: एलसीबी ने तंबाकू से भरा ट्रक पकड़ा , लाखों का माल जब्त, दो गिरफ्तार
- पुलिस को गश्त के दौरान मिली सूचना
- बड़े खेप की गडचिरोली से चंद्रपुर हो रही थी तस्करी
- आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
Chandrapur News महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अंतरजिला बॉर्डर पर लगाए गए व्याहाड़ खुर्द एसएसटी चेक पोस्ट पर प्रतिप्रबंधि सुगंधित तंबाकू से भरे ट्रक को स्थानीय अपराध शाखा ने पकड़कर लाखों रुपए का माल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आचारसंहिता के मद्देनजर जिले में शराब बंदी, जुआ प्रतिबंध, अवैध व्यवसाय, अवैध तंबाकू पर कार्रवाई की जा रही है। सावली परिसर के एलसीबी शाखा चंद्रपुर के अधिकारी व कर्मचारी गश्त लगा रहे थे। दौरान उन्हे गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग का आयशर ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीक्यू 4602 से प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की बड़े खेप की गडचिरोली से चंद्रपुर तस्करी हो रही है।
जानकारी के आधार पर एसएसटी चेक पोस्ट व्याहाड़ (बुज) सावली तहसील में ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर 19 लाख 93 हजार 800 की सामग्री व ट्रक कीमत 15 लाख ऐसे कुल 34 लाख 93 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी छत्तीसगढ़ जिले के सुफेला गांव के इस्लामनगर निवासी इरफान कुरेशी मुस्तफा कुरेशी (27) तथा मध्यप्रदेश के शहापुर जिले के पयली निवासी संतोष कुमार सुंदर सिंह (47) को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ पीएसआई संतोष निंबोरकर के शिकायत पर सावली पुलिस थाना में धारा 30 (2) अ, 26 (2) (i), 26 (2) (iv), 59 अन्न सुरक्षा तथा मानके सह धारा 223, 275, 123 के तहत मामला दर्ज किया गया।
उक्त कार्रवाई एसपी सुदर्शन मुमक्का, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, मूल एसडीपीआे भगत के मार्गदर्शन में पीआई कोंडावार, पीएसआई दीपक कांकेडवार, संतोष निंभोरकर, पीसी चेतन गज्जलवार, नीतेश महाल्ले, किशोर वाकाटे, अमोल सावे, प्रफुल गारघाटे, प्रमोद डंबारे ने की। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य तंबाकू तस्करों में खलबली मची है।
Created On :   19 Oct 2024 4:41 PM IST