Chandrapur News: अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिया जंगल सफारी का आनंद, हुए बाघिन के दर्शन

अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिया जंगल सफारी का आनंद,  हुए बाघिन के दर्शन
  • इरिना बाघिन को देखकर खुश हुई अभिनेत्री
  • वन अधिकारियों से बाघों की जानकारी ली
  • बल्लारपुर वन क्षेत्र के कारवा में जंगल सफारी की

Chandrapur News 16 फरवरी को राज्य के पूर्व वन मंत्री और बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को बल्लारपुर वन क्षेत्र के कारवा में जंगल सफारी करवायी। इस दौरान रवीना टंडन को इरिना बाघिन नजर आयी। पूर्व वनमंत्री मुनगंटीवार के साथ रविवार को अभिनेत्री रवीना टंडन जंगल सफारी के लिए कारवा गई थीं। जंगल भ्रमण के बाद टंडन ने वन अधिकारियों से बाघों की जानकारी ली। इस अवसर पर बल्लारपुर के वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो लिया।

अपराधियों की तलाश में दिल्ली रवाना हुई टीम : तकनीकी जांच में जुटी है पुलिस : चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर साइबर अटैक कर करोड़ों रुपए उड़ाने के मामले में पुलिस अभी भी तकनीकी जांच में जुटी है। संबधित डाटा निकालकर उसपर पड़ताल की जा रही है। दरम्यान अपराधियों की तलाश में पीएसआई के नेतृत्व वाली की एक टीम दिल्ली की ओर रवाना होने की जानकारी पुलिस से मिली है। ज्ञात हो कि, साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली पर हमला कर 7 से लेकर 10 फरवरी तक 3.71 करोड़ रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए।

1 करोड़ 31 लाख 99 हजार 319 रुपए बचाने में सफलता मिली किंतु तब से कुछ ठोस सबूत पुलिस व बैंक टीम के हाथ नही लगा है। दोनों टीमे जांच में जुटी है। बैंक की आईटी टीम भी इस मामले में जुटी है। साथ ही बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। ऐसे में बैंक ने भी थर्ड पार्टी द्वारा फोरेन्सिक ऑडिट करने का निर्णय लिया है। बता दंे कि, इस मामले की जांच एसडीपीओ सुधाकर यादव के नेतृत्व में चल रही है।

Created On :   18 Feb 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story