Bhandara News: पांच करोड़ प्रकरण में पांच आरोपियों का 14 तक पीसीआर

पांच करोड़ प्रकरण में पांच आरोपियों का 14 तक पीसीआर
  • छह आरोपियों की कारागार में रवानगी
  • आरोपियों से जुड़े लोगों की तलाश जारी

Bhandara News नियमों का उल्लंघन कर एक्सीस बैंक से पांच करोड़ रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। 11 फरवरी को न्यायालय ने इन में से पांच आरोपियों को 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा। जबकि छह आरोपियों को न्यायालयीन हिरासत में कारागार में भेजा है।

पुलिस ने कार्रवाई दौरान रायपुर से 12 वें आरोपी मयंक नायक को गिरफ्तार किया था। उसे 13 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपियों के संपर्क में रहे अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। तुमसर के एक्सीस बैंक के मैनेजर गौरीशंकर बावनकुले ने बदमाशों के झांसे में आकर बैंक से पाच करोड़ रुपए नकद निकाले थे और वह पास के राजकमल लॉन्डी में लेकर गया। इस प्रकरण पुलिस ने पहले दस और बाद में दो आरोपी गिरफ्तार किए।

अब न्यायालय ने एक्सीस बैंक के प्रबंधक गौरीशंकर बावनकुले, उत्तराखंड का विनित कक्कड, गोंदिया के शुभम नागदेवे, रायपुर निवासी चंद्रशेखर धाबु, दिल्ली के जितेंद्र शर्मा इन सभी को तुमसर न्यायालय ने 14 पुलिस हिरासत में रखा है। जबकि तुमसर न्यायालय ने तामसवाड़ी निवासी विशाल ठाकरे, गोंदिया निवासी राजा खोब्रागडे, मिलिंद रामटेके, शुभम रंगारी, रायपुर निवासी सागर मुलतानी, तुमसर निवासी जगदीश काटकर को न्यायालयीन हिरासत में भेजा है। जबकि आरोपियों के संपर्क में रहे बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। इस प्रकरण में फरार आरोपी यह मयंक नायक के संपर्क में था।

सभी आरोपी थे संपर्क में : दिल्ली, उत्तराखंड, रायपुर, गोंदिया के आरोपी पिछले कुछ दिनों से संपर्क में थे। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तब सभी एक दूसरे के सामने आए। दिल्ली, उत्तराखंड के आरोपियों को अलग रखा गया। वहीं बाकी आरोपी अलग रखे जाने की जानकारी सामने आ रही है। ब्लैक मनी सफेद करने का देते थे प्रलोभन : पकड़ा गया बदमाशों का गिरोह बेहद शातिर है। यह अलग-अलग लोगों को ब्लैक मनी सफेद करने का प्रलोभन देते थे। अधिक रुपए मिलने पर आयकर अधिकारी का डर दिखाकर रुपए लूट लेते थे।


Created On :   13 Feb 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story