- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- ऑपरेशन ऑल आउट : पुलिस ने मारे शराब...
Bhandara News: ऑपरेशन ऑल आउट : पुलिस ने मारे शराब अड्डों पर छापे

- आरोपी के पास से मिले तीन कृषिपंप
- जुआ अड्डा व शराब अड्डों पर कार्रवाई
Bhandara News भंडारा पुलिस ने अलग अलग पुलिस थाने के तहत ऑपरेशन ऑलआउट चलाकर कुल 22 कार्रवाइयां की। इन कार्रवाईयों दौरान पुलिस ने चोर के पास से तीन कृषि पंप जब्त किए। साथ ही जुआ अड्डा व शराब अड्डों पर कार्रवाई कर कुल 80 हजार 730 रुपयों का माल जब्त किया। इन सभी कार्रवाइयों में आरोपियों पर मामला दर्ज किए गए।
स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने संदिग्ध आरोपियों की तलाशी लेनी शुरू की तो टाकली के भगतसिंग वार्ड निवासी शुभम विलास खोब्रागड़े (30) के पास से तीन सब मर्सिबल कृषि पंप जब्त किए। जिसकी किमत 32 हजार रुपए बतायी जा रही है। आरोपी पर भंडारा पुलिस थाने में धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता (2) के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह से स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने पेट्रोलिंग दौरान आलेसुर के जंगल परिसर में बाननथड़ी नदी तट पर चल रहे शराब बनाने के अड्डे पर कार्रवाई की गई।
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के गोरेघाट निवासी आरोपी घनश्याम अनंतलाल बनमुठे (34) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ऑपरेशन आलआउट दौरान 56 पुलिस अधिकारी तथा 266 अमलदार उपस्थित थे। इस दौरान कुल 22 कार्रवाई की गई। साथ ही 165 वाहन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 14 वाहन चालक शराब में धुत होकर वाहन चलाते हुए मिले। नाकाबंदी कर कुल 528 वाहन की जांच की गई।
Created On :   5 April 2025 4:15 PM IST