Bhandara News: एसडीएम और तहसीलदार के निलंबन से राजस्व विभाग में हड़कंप

  • महंगी पड़ी रेत तस्करों पर मेहरबानी
  • बजट अधिवेशन में विधायक राजू कारेमोरे ने उठाया था मुद्दा

‌Bhandara News विधानमंडल के बजट अधिवेशन में तुमसर तहसील की रेत तस्करी का मुद्दा विधायक राजू कारेमोरे ने रखते हुए इस प्रकरण में शिकायत की थी। विभागीय जांच के बाद बुधवार को तुमसर के उपविभागीय अधिकारी दर्शन निकालजे तथा तहसीलदार मोहन टिकले को राजस्व मंत्री डा. चंद्रशेखर बावनकुले ने निलंबित किया। इन पर रेत तस्करों पर कार्रवाई नहीं करने तथा उनसे सांठगांठ करने के आरोप थे।

तुमसर तहसील की रेती की मांग संपूर्ण विदर्भ में है। इस क्षेत्र से बड़ी मात्रा में रेती चोरी हो रही थी। लेकिन रेती चोरी प्रकरण में राजस्व विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इस बीच तुमसर के उमरवाड़ा घाट पर मजदूर शंकर उईके (41) की रेती चोरी दौरान ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दबकर 6 मार्च को मृत्यु हुई थी। यह प्रकरण तुमसर के विधायक राजू कारेमोरे तथा विधायक नाना पटोले ने उठाते हुए अधिकारियों की रेत तस्करों के साथ किस तरह से मिलीभगत है यह स्पष्ट किया था।

साथ ही कारेमोरे ने मृत मजदूर के परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी। जिसके बाद राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस प्रकरण की सात दिनों के भीतर जांच पूर्ण करने की बात कही। पूरे प्रकरण की जांच के लिए विभागीय स्तर से टीम बनाई गई थी। यह टीम तुमसर तथा मोहाड़ी तहसील में जांच करने पहुंची और सभी रेत डिपो पर जांच पूर्ण कर विभागीय आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के सौंपते ही दो अधिकारियों पर कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही थी। इस बीच बुधवार को राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उपविभागीय अधिकारी दर्शन निकालजे तथा तहसीलदार मोहन टिकले को निलंबित किया है। इस कार्रवाई से जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। रेती तस्करों के साथ मिलिभगत कर काम करने वाले अधिकारियों में कार्रवाई का खौफ बना है।

कार्रवाई की भनक पड़ते ही निकालजे छुट्‌टी पर : विभागीय टीम तुमसर व मोहाड़ी तहसील में जांच करने के लिए गई तो राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पसीने छूट गए थे। जांच रिपोर्ट सौंपी जाने के बाद उपविभागीय अधिकारी दर्शन निकालजे शुक्रवार 4 अप्रैल से दीर्घकालिन छुट्‌टी पर चले गए थे। इस बीच बुधवार 9 अप्रैल को कार्रवाई की गाज गिर गई।

इससे पहले भी एसडीएम तथा दो तहसीलदारों पर गिर चुकी है गाज : पुलिस पटेल पदभर्ती में गड़बड़ी कर उम्मीदवारों को भर्ती करने के मामले में राज्य शासन द्वारा भंडारा उपविभाग के तत्कालीन उपविभागीय अधिकारी रवींद्र राठोड, भंडारा के तहसीलदार अरविंद हिंगे तथा पवनी की तहसीलदार नीलिमा रंगारी को 28 जून 2023 निलंबित किया गया था। इस कार्रवाई के बाद अब फिर से तुमसर के उपविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

Created On :   10 April 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story