- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- आईपीएल शुरू होते ही सटोरिये सक्रिय,...
Bhandara News: आईपीएल शुरू होते ही सटोरिये सक्रिय, मैच पर सट्टा लगाते पकड़े गए पांच आरोपी

- मौका पाकर पांच आरोपी फरार
- जानकारी मिलते ही बार के पास छापा मारा
Bhandara News आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे नौ लोगों के खिलाफ तुमसर पुलिस ने कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। तुमसर पुलिस ने एक ही रात आईपीएल पर सट्टा लगाने की दो कार्रवाई की।आरोपी अलग-अलग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे। तुमसर पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिलते ही रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच यह कार्रवाई की गई।
गुरुवार, 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट रायडर्स विरुद्ध सनराइज हैद्राबाद इन टीमों के बीच मैच चल रहा था। इस मैच पर कुछ बदमाश सट्टा लगा रहे थे। तुमसर पुलिस के क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी मिलते ही तुमसर शहर के भंडारा रोड पर स्थित प्रसिद्ध बार के पास छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस ने लिखे हुए आकड़े, ग्राहकों के रुपए, मोबाइल जब्त किए। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें आरोपी योगेश रमेश तिजारे (32), विवेक उर्फ विक्की रविशंकर कौशल (27) तथा योगेश श्रीधर चकोले (32) इन तीनों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
सक्ती के साथ पुछताछ करने आरोपी ने सट्टा लेने वाले आरोपी सोनु अग्रवाल (30), संजय हंसराज साठवने (30), धीरज बालपांडे (34) के नाम बताए। यह सभी आरोपी फरार है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो मालवीय नगर में क्रिकेट पर बेटिंग करने वाले सुरेश दामोदर चकोले (29) को पकड़ा गया। उसे मोबाइल से बेटिंग करते हुए पकड़ा गया। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ कानून व भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई तुमसर क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे के नेतृत्व में की गई।
घर से सट्टा लगा रहा था : जवाहर नगर पुलिस थाने के तहत आने वाले खरबी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे युवक पर कार्रवाई कर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुरुवार 3 अप्रैल की रात खरबी के अजय गोस्वामी के घर में की गई। अपराध शाखा को जानकारी मिलते ही कि अजय गोस्वामी के घर से आशीष गिरेपुंजे यह वर्तमान में शुरू इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच पर लोगों से रुपए लेकर जुआ चला रहा था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जुआ लगाते हुए आरोपी आशीष प्रेम गिरेपुंजे (33) को रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके पास से 36 हजार रुपए कीमत के तीन मोबाइल, कैलकुलेटर नकद 160 रुपए और एक 55 हजार रुपयों की दोपहिया जब्त की। आरोपी आशीष प्रेमजी गिरेपुंजे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह गणेशपुर के मनोज प्रकाश नवखरे के लिए काम करता है। जिसके चलते स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जवाहरनगर पुलिस थाने में धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम उपधारा 48 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरिक्षक नितिनकुमार चिंचोलकर, सहायक पुलिस निरिक्षक केशव पुंजरवाड, पुलिस हवालदार नितिन महाजन, प्रमुळ कठने, मंगेश मालोदे ने की। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक केशव पुंजरवाड कर रहे हैं।
Created On :   5 April 2025 3:46 PM IST