- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा के 40 विद्यार्थी करेंगे इसरो...
Bhandara News: भंडारा के 40 विद्यार्थी करेंगे इसरो सेंटर का भ्रमण , एजुकेशनल ट्रिप को लेकर उत्साहित

- पहली बार हवाई यात्रा करने का मिला मौका
- समाज कल्याण विभाग का उपक्रम
Bhandara News अनुसूचित जाति व नव बौध्द निवासी शाला राजेदहेगांव के 40 विद्यार्थी इसरो सेंटर का भ्रमण करेंगे। समाज कल्याण विभाग भंडारा अंतर्गत इस शिक्षा ट्रिप का आयोजन किया गया है। इस माध्यम से विद्यार्थियों को हवाई सफर करने का मौका मिलेगा। सरकारी शाला के गरीब, दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह अनोखा अनुभव रहेगा। विद्यार्थियों ने कभी रेल यात्रा नहीं की। ऐसे विद्यार्थियों को विमान से सीधे इसरो जैसे बड़े केंद्र पर जाने का मौका मिलेगा। इसका नियोजन समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त डा. सचिन मडावी ने किया। जिसे पालकमंत्री संजय सावकारे एवं जिलाधिकारी संजय कोलते ने तत्काल मंजूरी दी।
सोमवार की सुबह विधायक नरेंद्र भोंडेकर तथा जिलाधिकारी संजय कोलते ने विद्यार्थियों को लेकर हरी झंडी दिखायी। बस से विद्यार्थी गोंदिया एअरपोर्ट पहुचेंगे। जहंा से विमान से हैद्राबाद व हैद्राबाद से चेन्नई जायेंगे। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी संजय कोलते ने इसरो जैसे बड़ी संस्था को भेंट देकर वैज्ञानिक दृष्टिकोन पर अमल करने का आह्वान किया। यात्रा दौरान विद्यार्थियों को ध्यान रखने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को छोड़ने के लिए उनके अभिभावक भी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आए थे। बच्चे विमान में बैठेंगे यह सोचकर उनके आखों में खुशी के आंसू झलक गये। निजी शालाओं के विद्यार्थियों की तरह शासकीय शाला के विद्यार्थी भी तैयार हो रहे हैं।
शाला का किया कायाकल्प : अनुसूचित जाति व नव बौध्द निवासी शाला राजेदहेगांव का पिछले कुछ दिनों में कायाकल्प किया गया। कान्वेंट की तर्ज पर शाला को विकसित किया गया। शाला में सभी सुविधा मुहैया कराकर ड्रेस कोड लागू किए गए। साथ ही शाला की सभी कक्षाएं डिजिटल की गई। दर्जेदार शिक्षा पर जोर दिया गया। शाला के विद्यार्थियों ने राज्यस्तर पर जिले का नेतृत्व किया है।
विद्यार्थियों को मिलेगा प्रोत्साहन : शाला के विद्यार्थी पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं। विद्यार्थियों को इस शिक्षा ट्रिप द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग का अभिनंदन कर शुभकामनाएं देते हैं। इससे सरकारी शाला निश्चित रूप से प्रगति करेगी। - नरेंद्र भोंडेकर, विधायक, भंडारा
Created On :   8 April 2025 3:02 PM IST