Bhandara News: मोहाड़ी शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 को निकाला जाएगा मोर्चा

मोहाड़ी शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 को निकाला जाएगा मोर्चा

Bhandara News नगर पंचायत व तहसील कार्यालय पर मंगलवार 15 अप्रैल सुबह 10 बजे नगर विकास संघर्ष समिति द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मोर्चा निकाला जाएगा। इस दौरान मोहाड़ी के सभी मालमत्ता फेर मूल्यांकन करने, वर्ष 2000 के शासन निर्णय अनुसार टैक्स लगाने, घन कचरा प्रबंधन अंतर्गत काम करने, मजदूरों को दो माह में तत्काल वेतन देने, नियम अनुसार पीएफ भरने, बाजार, गुजरी तथा मोहाड़ी शहर में जब तक सुविधा उपलब्ध नहीं होगी तब तक पांच रुपए दर से वसूली करने, मोहाड़ी शहर के वाहनों का बंदोबस्त करने, मोहाड़ी में रोजगार गारंटी योजना शुरू करने, खोडगांव में जलापूर्ति योजना तत्काल शुरू करने, प्रभाग क्रमांक 10 के जलशुद्धिकरण प्रणाली शुरू करने की मांग की गई।

इसी के साथ जब नल शुरू रहता है तह बिजली बंद करने, प्रभाग क्रमांक तीन के निकृष्ट दर्जे के सड़क निर्माण की जांच करने, मोहाड़ी तहसील के सभी खुले नाही पर कवर लगाने, सोलर पथदीप लगाने, घनकचरा प्रबंधन की शर्त अनुसार इपीएफ व बीमा नहीं निकालने वाले ठेकेदार से वसूली कर उसे काली सूची में डालने की मांग की गई।

वहीं तहसील कार्यालय के माध्यम से श्रावण बाल, संजय गांधी निराधार योजना की निधि डीबीटी के लिए मोबाइल लिंक करते समय आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर लाभार्थियों को किसी तरह से परेशान नहीं करते हुए सीधे लाभार्थियों के खाते में निधि जमा करने की मांग की गई। इसे लेकर नगर विकास संघर्ष समिति के बबलू सैय्यद, पुरुषोत्तम पात्रे, अनिल न्यायखोर, श्याम चौधरी, लाला तरारे, विक्की कारेमोरे, रामप्रसाद मानकर, आदर्श बडवाईक नितिन निंबार्ते, हीरा बावने, पार्वती श्रीपाद, गणेश सेलोकर, मुकेश चिंधालोरे, रमेश डेकाटे आदि ने सहयोग किया।


Created On :   11 April 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story