Bhandara News: निर्माण श्रमिकों को 5 हजार तक दवा और 2 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा

निर्माण श्रमिकों को 5 हजार तक दवा और 2 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा
  • दुर्घटना या अनहोनी होने पर श्रमिक करवा सकते हैं इलाज
  • कार्ड का नवीनीाकरण करना जरूरी
  • श्रमिकों को मिल रहा योजना का लाभ

Bhandara News‌ महाराष्ट्र सरकार के निर्माण श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए “बांधकाम कामगार पेटी योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत श्रमिकों को सुरक्षा किट का लाभ दिया जाता है। इन पंजीयनकृत श्रमिकों को 5 हजार तक मुफ्त दवा और 2 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। इस माध्यम से श्रमिकों को दुर्घटनाओं से बचाना और उनका जीवन सुरक्षित बनाना है। साथ ही अनहोनी होने पर इलाज के खर्च से राहत के लिए यह लाभ दिया जा रहा है।

जिले में निर्माण श्रमिक कार्ड धारक परिवार 13 हजार 252 है। इसमें 1 लाख 10 हजार 713 लाभार्थी शामिल है। कार्ड धारक सदस्य को 5 से 18 वर्ष तक मुफ्त में इलाज किया जाता है। इस योजना अंतर्गत 6 हजार 500 बीमारियों पर इलाज किया जाता है। जिले में अब तक जनवरी, फरवरी और मार्च माह के कुल मिलाकर 230 श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने इलाज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना का लाभ देने में भंडारा जिला नागपुर विभाग में लाभार्थियों में सबसे आगे है। मोतियाबिंद, हड्‌डी से जुड़ी सर्जरी, गर्भ थैली, प्रसव बीमारी आदि पर इलाज किए गए हैं। इस योजना के लिए 16 टीम में दो सदस्य के साथ नियोजन किया जाता है। प्रतिदिन टीम के सदस्य शिविर के माध्य से नागरिकों की जांच हेतु गांवों में भेट देते हैं। प्रतिवर्ष इस योजना के लाभार्थियों को कार्ड का नवीनीकरण करना पड़ता है। कार्ड को नवीनीकरण नहीं किए तो लाभार्थी लाभ से वंचित रहेंगे। कार्ड की केवाईसी के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वैध श्रमिक रसीद जरूरी है।

योजना का लाभ उठाएं श्रमिक : इस योजना अंतर्गत कई रोगों पर मुफ्त में इलाज किया जाता है। आईपीडी एडमिट, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एनटी स्कैन, एक्स रे आदि रोगों पर निजी अस्पताल में मुफ्त में इलाज मिलता है। इस योजना का लाभ लाभ कार्ड धारक श्रमिक ले। - नीलेश कुथे, स्वास्थ जांच समन्वयक

मोबाइल मेडिकल कर रहा जनजागरण : लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की जानकारी दिलाने के लिए मोबाइल मेडिकल द्वारा जनजागरण किया जाता है। इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ देने का प्रयास किया जाता है। - आकाश पटले, मोबाइल मेडिकल समन्वयक

सप्ताह में 24 घंटे सेवा दे रहे : जितना अधिक लाभार्थियों जानकारी दे सके उतना अधिक प्रयास किया जाता है। एक भी लाभार्थी इस योजना से वंचित नहीं रहे इसके लिए कैम्प लगाया जाता है। इस योजना के तहत निजी अस्पताल में इलाज किया जाता है। - साहिल पटले, स्वास्थ साथी


Created On :   8 April 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story