Bhandara News: भंडारा जिले की 1232 कन्याओं के खुल गए भाग

भंडारा जिले की 1232 कन्याओं के खुल गए भाग
  • महाराष्ट्र शासन विभाग के अधिकृत वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन
  • 18 वर्ष के बाद एकमुश्त राशि दी जाती

‌Bhandara News लड़कियों का जन्म दर बढ़ाने, लिंग परीक्षण पर प्रतिबंध, लड़कियों के शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य का दर्जा बढ़ाने आदि के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल 2016 से “माझी कन्या भाग्यश्री” शुरू की। माझी कन्या भाग्यश्री संशोधित योजना 1 अगस्त 2017 से जिस परिवार की वार्षिक आय 7 लाख 50 हजार तक है ऐसे लोगों को लागू की गई है। यह योजना लागू हुई तबसे भंडारा जिले में 2 हजार 332 में से 1 हजार 232 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। हालांकि 1 हजार 100 लाभार्थियों को लाभ देने का प्रयास शुरू है।

अभी तक जिले में “माझी कन्या भाग्यश्री” इस योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से 3 करोड़ 11 लाख का निधि प्राप्त हुआ है। यह योजना 30 अक्टूबर 2023 को बंद की गई। इसके बदले “लेक लाडली” इस योजना को शुरू किया गया। जिले में लेक लाड़ली इस योजना के 4 हजार 309 लाभार्थी है। इसमें से 4 हजार 68 लाभार्थियों को लाभ दिया है। लेक लाडली इस योजना के लिए सरकार की ओर से जिले में 2 करोड़ 6 लाख 45 हजार का निधि प्राप्त हुआ है। एक लड़की के बाद मां और पिता ने परिवार नियोजन शल्यक्रिया करने के बाद लड़की के नाम 50 हजार की राशि राष्ट्रीयकृत बैंक में निवेशित की जाती है। निवेशित 50 हजार राशि पर 6 वर्ष के लिए मिलने वाला ब्याज लड़की के उम्र के 6 वर्ष के बाद निकाल सकते है। इस तरह से प्रत्येक छह वर्ष बाद लड़की 18 वर्ष की होने तक ब्याज निकाला जा सकता है। 18 वर्ष के बाद एकमुश्त राशि दी जाती है।

यहां जमा करवाएं आवेदन : इस योजना का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र शासन विभाग के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरे। आवेदन करने के बाद सभी संबंधित दस्तावेज के साथ पास के महिला एवं बालविकास कार्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करे।

आवश्यक दस्तावेज : आवेदक महाराष्ट्र का निवासी हो, व्यक्ति को दो लड़कियां होने पर उनको माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022 अंतर्गत लाभ दिया जाता है। तीसरी संतान होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलता है, आवेदक का आधार कार्ड, मां और लड़की का बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो, निवासी दस्तावेज, आय प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज आवश्यक हैं।

योजना का लाभ लें : जिस परिवार की वार्षिक इनकम 7 लाख 50 हजार रुपए है ऐसे परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर्यवेक्षिका से संपर्क करे और योजना का लाभ ले। माझी कन्या भाग्यश्री यह योजना 30 अक्टूबर 2023 से बंद की गई है। इसके जगह लेक लाड़ली यह योजना शुरू की है। -संजय जोल्हे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, महिला एवं बाल कल्याण विभाग

Created On :   10 April 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story