- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में रेत तस्करी करने वालों पर...
Bhandara News: भंडारा में रेत तस्करी करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

- विधायक फुके की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री को दिए आदेश
- पुलिस सहित राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर की थछी कार्रवाई की मांग
Bhandara News जिले में मोहाड़ी तहसील में नदी तट के कुछ गावों में अनेक रेत घाट पर धड़ल्ले से रेत की तस्करी हो रही है। इस मामले में दोषी कार्यकर्ताओं पर अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजस्व विभाग के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को दिए है।
ज्ञात हो कि विधायक परिणय फुके ने पत्र देकर रेत तस्करी में सक्रिय दलाल, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अधिकारी व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।मोहाड़ी तहसील के कुछ गावों में रेत तस्करी में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ ही सरकारी अधिकारी- कर्मचारी भी सक्रिय है।
इस मामले को लेकर तुमसर विधानसभा राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) गुट के विधायक राजू कारेमोरे ने कुछ दिन पूर्व एक पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षन किया था। इस पत्र का दाखिला देते हुए विधायक डॉ. परिणय फुके ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कड़ी कार्रवई की मांग की थी। पहले विधायक कारेमोरे ने इस विषय में वरिष्ठ अधिकारी एवं सरकार पर भी गंभीर आरोप किए थे। जिसका संज्ञान लेकर दोषी अधिकारी कर्मचारियों का निलंबन एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की मांग की थी। तुमसर क्षेत्र में खुलेआम शुरू भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिले की बदनामी रोकने के लिए विधायक कारेमोरे जांच के आदेश जिला प्रशासन देने की मांग भी विधायक कारेमोरे ने की थी।इसी मामले को आगे लेकर विधायक डॉ. फुके ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजस्व मंत्री को कार्रवाईयों के निर्देश दिए।
Created On :   9 April 2025 1:02 PM IST