- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में किशोरी का करवा दिया...
Amrawati News: अमरावती में किशोरी का करवा दिया ब्याह बच्चे को दिया जन्म तो खुली पोल
- अचलपुर में पति समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
- नाबालिग की प्रसूति के बाद बालविवाह का मामला सामने आया
- 16 साल की उम्र में करवा दी शादी
Amrawati News अचलपुर थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले उपजिला अस्पताल मेंएक नाबालिग की प्रसूति होने के बाद बालविवाह का एक मामला सामने आयाहै। इस मामले में अचलपुर पुलिस थाने में नाबालिग के पति समेत उसके माता-पिता व नाबालिग के माता-पिता इस तरह कुल पांच लोगों पर बालविवाह प्रतिबंधात्मक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
रायगढ़ जिले के सोदागढ़ तहसील के जामुनवाड़ा में रहनेवाले आकाश पांगा पवार (21) के साथ वहीं के आंबीवली गांव की 16 वर्षीय नाबालिग का 15 जनवरी 2024 को विवाह कराया गया था। इस बालविवाह के लिए दोनों के माता-पिता ने सहमति दर्शायी थी। यह परिवार फिलहाल मजदूरी के लिए अचलपुर तहसील में आया हुआ है।
विवाह के बाद नाबालिग गर्भवती रही और अचलपुर उपजिला अस्पताल में उसकी प्रसूति हुई। जिससे बालविवाह का यह मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में आकाश पांगा पवार (21), पांगा भागन पवार (65), पार्वती पांगा पवार (60), संगीता राम जाधव (52), राम दाजी जाधव (62) के खिलाफ पोक्सो की धारा 4, 6, 21 के साथ ही बालविवाह प्रतिबंधात्मक कानून की धारा 9, 10 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   14 Jan 2025 11:43 AM IST