- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में 11 वाहनों से वसूला सवा...
Amravati News: अमरावती में 11 वाहनों से वसूला सवा दो लाख रुपए का जुर्माना

- राख परिवहन करने वाले वाहनों पर आरटीओ की कार्रवाई
- विशेष जांच मुहिम के तहत हर वाहन की जांच की गई।
Amravati News नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित रतन इंडिया थर्मल पॉवर से राख की यातायात करनेवाले वाहनों की आरटीओ विभाग की ओर से समुचे जिले में जांच मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत मोटर वाहन कानून का उल्लंघन करनेवाले 11 वाहनों से 2 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की ओर से वसूला गया।
पिछले दो दिनों से विशेष जांच मुहिम के तहत रतन इंडिया ऊर्जा प्रकल्प से निकलनेवाले हर वाहन की जांच की गई। इसमें राख की यातायात करनेवाले 11 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विविध धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे 2 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ऊर्मिला पवार, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिध्दार्थ ढोके के मार्गदर्शन में मोटर वाहन निरीक्षक नीलेश दहेकर, पल्लवी दौंड, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक ऋषिकेश गावंडे, शिवशंकर कातडे, कांचन जाधव, निलेश जाधव, वाहन चालक मोहम्मद अतहर, बलराज बोंडवले, अमित पाल व पंकज कोवे ने यह कार्रवाई की।
सात माह में पकड़े 54 वाहन : मोटर वाहन कानून का उल्लंघन कर राख की यातायात करनेवाले वाहनों पर इससे पहले भी आरटीओ विभाग ने कार्रवाई की है। अक्टूबर 2024 से अब तक 7 माह में 54 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 19 लाख 90 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
Created On :   12 April 2025 4:50 PM IST