Amravati News: अमरावती के सेंट्रल जेल में साकार होंगे 40 नए वीडियो कांफ्रेंस रूम

अमरावती के सेंट्रल जेल में साकार होंगे 40 नए वीडियो कांफ्रेंस रूम
  • जेल स्तर पर सात रूम पहले से ही उपलब्ध
  • पुलिस बंदोबस्त के साथ कोर्ट में कैदियों की पेशी से मिलेगा छुटकारा
  • समय व खर्च की होगी बचत

Amravati News विचाराधीन कैदियों को बार-बार अदालत में पेश करने पुलिस बंदोबस्त के साथ जेल से लाने ले जाने की झंझट से जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है। शासनादेश पर राज्य की प्रत्येक जेल की तरह अ

अनेकों बार पुलिस बंदोबस्त नहीं मिल पाने के कारण निश्चित तारीख पर कैदियों को कोर्ट में पेश कर पाने में जेल प्रशासन असमर्थ होता है। ऐसे में शासन ने ऑनलाइन पेशी के लिए राज्य की सभी जेलों में क्षमता के अनुसार वीडियो वीडियो कांफ्रेंस रूम बनाने का निर्णय लिया है। हालांकि अमरावती सेंट्रल जेल में कारागार स्तर पर पहले से ही 7 बैरक में वीडियो कांफ्रेंस रूम स्थापित किए गए है। जो ऑनलाइन कोर्ट पेशी के काम आ रहे है। अब यह संख्या 40 से बढ़ाई जा रही है। जिससे अधिक से अधिक कैदियों को कोर्ट पेशी की सुविधा अमरावती सेंट्रल जेल में उपलब्ध हो जाएगी।

गाइड लाइन की प्रतीक्षा : जेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुहास वालके और आईजी जालिंधर सुपेकर के मार्गदर्शन में 40 नए वीडियो कांफ्रेंस रूम सुझाए गए है, लेकिन अभी तक वरिष्ठों से गाइड लाइन नहीं मिली है। यह प्राप्त होते ही मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएंगा। इसके पूर्व अमरावती सेंट्रल जेल में पहली बार सुरक्षा दीवार की ऊंचाई बढ़ाने के साथ ही शासकीय निवास का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। - कीर्ति चिंतामणि, जेल अधीक्षक


Created On :   9 April 2025 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story