- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 16 को लोकार्पण पर अलायंस एयर की...
Amravati News: 16 को लोकार्पण पर अलायंस एयर की वीआईपी फ्लाइट फुल

- मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे 2400 रु. की फेयर बुकिंग
- 20 मिनट में 3500 और 40 मिनट बाद 4500 रुपए में बुक हुई टिकट
Amravati News बहुप्रतीक्षित अमरावती एयरपोर्ट का लोकार्पण 16 अप्रैल को मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों होने जा रहा है। सर्व प्रथम दैनिक भास्कर में इस खुशखबरी को पढ़ने के बाद से सर्च कर रहे जयेश सूर्यवंशी को मंगलवार को दोपहर 12.25 बजे अलायंस एयर की वेबसाइट पर 16 अप्रैल को अमरावती एयरपोर्ट से मुंबई के लिए बुकिंग दिखी और उसने तुरंत अपने पिता प्रा. दिनेश सूर्यवंशी को यह सूचना दी। जिसके बाद तुरंत दोपहर 12.30 बजे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रति टिकट 2400 रुपए में एक सीट बुक कर दी। उसके 20 मिनट बाद और एक टिकट बुक की। जो 3500 रुपए में पड़ी।
सूर्यवंशी की सूचना पर अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने 25 मिनट बाद 4500 रुपए में ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर अमरावती से पहली फ्लाइट में उड़ान भरने का सपना साकार होता देख फूले नहीं समा रहे।
दोपहर 1.30 बजे के बाद अलायंस एयर की वेबसाइट पर अमरावती से मुंबई के लिए 16 अप्रैल की फ्लाइट फुल्ल दिखने से अनेकों का पहली उड़ान में सवार होने का सुनहरा अवसर चूक गया। 16 अप्रैल को लोकार्पण समारोह को लेकर पूछे जाने पर एमएडीसी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि अलायंस एयर की पहली फ्लाइट वीपीआई है।
कुछेक टिकट भले ही ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध कराई गई, लेकिन पहली फ्लाइट की अधिकांश टिकटें वीआईपी बुकिंग कर ली गई है। अलायंस एयर द्वारा प्रादेशिक संपर्क योजना (आरसीएस) उड़ान अंतर्गत अमरावती एयरपोर्ट से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अमरावती-मुंबई और मुंबई-अमरावती के लिए नियमित कमर्शियल फ्लाइट शुरू कर रही है।
Created On :   9 April 2025 11:11 AM IST