Amravati News: अमरावती के एमआईडीसी में बनेगा 100 बेड का श्रमिक अस्पताल

अमरावती के एमआईडीसी में बनेगा 100 बेड का श्रमिक अस्पताल
  • विधायक वानखड़े की पहल
  • ईएसआईसी के तहत मिली मंजूरी

Amravati News नांदगांव पेठ स्थित फाइव स्टार एमआईडीसी में 100 बेड का श्रमिक अस्पताल साकार किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य और श्रम मंत्री ने उक्त प्रस्ताव को ईएसआईसी के तहत मंजूरी देने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को जारी किये है। जल्द ही अस्पताल का काम शुरू किया जाएगा। यह जानकारी विधायक राजेश वानखडे ने दी।

अमरावती में फाइव स्टार औद्योगिक क्षेत्र नांदगांव पेठ में पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल पर रतन इंडिया थर्मल पावर प्रोजेक्ट, विभिन्न टेक्सटाइल उद्योगों के साथ-साथ पीएम मित्र योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क का निर्माण भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिससे जिले के हजारों श्रमिकों को विभिन्न कंपनियों और संबद्ध उद्योगों में रोजगार उपलब्ध हो रहा है।

श्रमिकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इन सभी श्रमिक वर्ग के लोगों और उनके परिवारों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा महामंडल के तहत स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए तिवसा विधानसभा के विधायक राजेश वानखड़े ने कर्मचारी राज्य बीमा महामंडल (ईएसआईसी) के तहत श्रमिकों के लिए एक अलग ईएसआईसी संचालित 100 बेड के अस्पताल बनाने की पहल की। इसके लिए राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अाबिटकर और श्रम मंत्री आकाश फुंडकर को प्रस्ताव सौंपा। जिस पर दोनों मंत्रियों ने अधीनस्थ एजेंसियों को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 100 बेड वाले अस्पताल के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है। एमआईडीसी में अस्पताल बनाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। यहां निर्मित होने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पूरे औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों और उनके परिवारों को एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी।

Created On :   12 April 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story