Amravati News: विधायक बोले-पानी नहीं मिला तो अधिकारियों को डैम घुमाने ले लाऊंगा

विधायक बोले-पानी नहीं मिला तो अधिकारियों को डैम घुमाने ले लाऊंगा
  • सिंभोरा डैम में भरपूर पानी रहने के बाद भी अमरावती-बडनेरा के लोगों को पानी नहीं मिल रहा
  • अभियंता पर भड़के राणा, बैठक से बाहर किया

Amravati News सिंभोरा (अपर वर्धा) डैम में भरपूर पानी रहने के बाद भी अमरावती-बडनेरा शहर और ग्रामीण में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। यदि हम लोगों को पीने का पानी भी नहीं दे सकते तो तुम्हें और मुझे भी कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है।

मजीप्रा की गलत नियोजन, अधिकारियों की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ही लोग प्यासे रहने विवश हैं। यदि सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिला तो अधिकारियों को अपर वर्धा डैम घुमाने लाऊंगा। फिर वहां उन अधिकारियों के साथ क्या होगा यह पूछना मत। ऐसे शब्दों में विधाक रवि राणा ने मजीप्रा अधिकारियों को समझाया। इस दरम्यान उन्होंने बैठक में टालमटोल जवाब दे रहे अभियंता मोरेश्वर आजने को सीधे बैठक से बाहर कर दिया। जिससे नागरिकों को शिकायत रखने बल मिला।

जल किल्लत की सर्वाधिक शिकायतंे ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हुईं। बडनेरा शहर के विविध क्षेत्रों के नागरिकों ने भी क्षेत्र की सूखा स्थिति पर प्रकाश डाला। शहर के बेलपुरा, फारेस्ट कॉलोनी, राहुल कॉलोनी, यशोदा नगर, नवाथे, जेवड़ नगर, मोती नगर, चैतन्य कॉलोनी क्षेत्र, बडनेरा नई बस्ती और पुरानी बस्ती आदि जगहों पर जल किल्लत की जो शिकायतें हैं वे सभी शाखा अभियंता मोरेश्वर आजने से संबंधित थीं, जिससे नागरिकों में रोष उमड़ने लगा था। उनके जवाब समयोचित नहीं थे, जिससे विधायक रवि राणा ने बैठक से बाहर निकाल दिया। उपरोक्त सभी कार्यों को स्वीकृत करने एवं पूर्ण करने का दायित्व अधीक्षक अभियंता को सौंपा गया।

बकायादारों पर मामला दर्ज करें : विधायक ने कहा कि जिन लोगों पर जलापूर्ति का बड़ा कर बकाया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और उनके पानी के कनेक्शन काट दें, जो लोग अनधिकृत जल कनेक्शन लेते हैं और पीने के पानी का अधिक उपयोग करते हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। उनका नाम बोर्ड पर प्रकाशित करें। बांध में पर्याप्त जल भंडारण है। उद्योग और कृषि के लिए आरक्षित जल का उपयोग कम है। फिर भी पानी की कमी कैसे है? यह सवाल भी उपस्थित किया। बैठक में प्रभारी मुख्य अभियंता संतोष गव्हाणकर, कार्यकारी अभियंता विवेक सोलंके और अन्य अधिकारियों समेत नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   8 April 2025 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story