Amravati News: अमरावती एयरपोर्ट का लोकार्पण शीघ्र , मुख्यमंत्री फडणवीस करेंगे शुभारंभ

अमरावती एयरपोर्ट का लोकार्पण शीघ्र , मुख्यमंत्री फडणवीस करेंगे शुभारंभ
  • पश्चिम विदर्भ में औद्योगिक क्रांति
  • अलायंस एयर एटीआर-72 की फ्लाइट शुरू करेगी

Amravati News बहुप्रतीक्षित अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण की तिथि लगभग तय हो गई है। सीएमओ के सूत्रों ने बताया कि चालू माह अप्रैल में 16 या 17 तारीख को एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस यह लोकार्पण करेंगे। दोनों उप मुख्य मंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे, पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ अमरावती समेतपश्चिम विदर्भ में औद्योगिक क्रांतिको पंख लगने की उम्मीद है। लोकार्पण समारोह के लिए एमएडीसी ने 90 लाख रुपए की निविदा जारी की थी। जो फाइनल हो जाने की खबर है।

सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट

महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) के साथ हुए करार के अनुसार अलायंस एयर एटीआर-72 की फ्लाइट शुरू करेगी।

प्रादेशिक संपर्क योजना (आरसीएस) उड़ान अंतर्गत अमरावती एयरपोर्ट से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अमरावती-मुंबई और मुंबई-अमरावती के लिए नियमित कमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि अलायंस एयर लोकार्पण के 5-6 दिनों पूर्व अमरावती-मुंबई-अमरावती के लिए टिकट बुकिंग शुरू करेगी। अमरावती एटरपोर्ट पर टिकट वेरीफिकेशन और बोर्डिंग के बाद सीधे फ्लाइट में सवार होना होगा।

अगस्त-सितंबर से नाइट लैंडिंग :बेलोरा (अमरावती) एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। हालांकि इसके लिए आवश्यक प्रकाश व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन नाइट लैंडिंग के लिए अत्यावश्यक डीवीओआर नाम की मशीनरी एयरपोर्ट पर स्थापित होना अनिवार्य है। यह मशीनरी अगले दो-तीन माह में उपलब्ध हो जाने के बाद अगस्त-सितंबर 2025 से नाइट लैंडिंग की सुविधा से अमरावती एयरपोर्ट लैस हो जाएगा।


Created On :   5 April 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story