Amravati News: अब अमरावती से जल्द शुरू होगी दिल्ली के लिए फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अब अमरावती से जल्द शुरू होगी दिल्ली के लिए फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Amravat News आगामी 16 अप्रैल से अमरावती एयरपोर्ट से यात्री उड़ान सेवाएं शुरू होने जा रही है। मुंबई के बाद जल्द ही अमरावती से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। इससे बरसों का सपना पूरा होने जा रहा है। राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को अमरावती दौरे में यह घोषणा की। श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की ओर से डॉ. पंजाबराव देशमुख की 60वीं पुण्यतिथि पर छत्रपति श्री शिवाजी महाराज सभागार में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि, हमें विशेष रूप से खुशी है कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने और इस जिले का पालकमंत्री बनने के बाद अमरावती से पहली उड़ान मुंबई के लिए रवाना होगी। पश्चिम विदर्भ के विकास की उड़ान 16 अप्रैल से शुरू होगी। अमरावती-मुंबई फ्लाइट सेवा के बाद देश के अन्य बड़े शहरों के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू की जाएगी। जिसमें अमरावती से दिल्ली उड़ान सेवा प्रमुख रूप से शामिल रहेंगी।

सोशल मीडिया में भी जोरदार ट्रेंड _ बरसों बाद अमरावती से उड़ान साकार होने जा रहा है। जिससे शहर समेत जिलावासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया में अमरावती एयरपोर्ट सर्वाधिक चर्चित विषय हो गया है। पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया में अमरावती एयरपोर्ट का ही विषय छाazया है।

Created On :   11 April 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story