- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कार से गांजा तस्करी करतीं 3 महिलाओं...
Amravati News: कार से गांजा तस्करी करतीं 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- नांदगांव पेठ टोल नाका-वालकी रोड पर दबोचा
- 40.35 किलो ग्राम गांजा जब्त
Amravati News आयुक्तालय पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने शुक्रवार 4 अप्रैल को नांदगांव पेठ टोल नाके से वालकी गांव की ओर जानेवाले मार्ग पर एक काले रंग की स्कोडा कार में दो पुरुष व तीन महिलाओं समेत 5 लोगों को गांजा की खेप ले जाते हुए रंगेहाथों पकड़ा। आरोपियों के पास से 40.35 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत 8 लाख 6 हजार 600 रुपए बताई गई है।
क्राइम ब्रांच यूनिट-2 को खबर मिली थी कि शहर में गांजा की बड़ी खेप आ रही है। पुलिस ने नांदगांव पेठ टोल नाके के पास जाल बिछाया। एमएच 48-ए 4900 नंबर की काले रंग की स्कोडा कार में कुछ लोग जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें वालकी रोड पर रोक लिया।
आरोपियों ने सैयद राशीद सैयद जमशीद (35), अशफाक दानिश शब्बीर पटेल (23, दोनों इस्लामी चौक, जुनीबस्ती, बडनेरा), मयूरी विजय चापलकर (19, वडरपुरा), पूनम उमेश अंभोरे (30, वडरपुरा), निकीता सुभाष गायकवाड (21, वडरपुरा) को हिरासत में लिया। उनके पास से 40.35 किलो गांजा, दोे माेबाइल, स्कोडा वाहन व नकद 23 हजार 500 रुपए इस तरह कुल 13 लाख 52 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया। नांदगांव पेठ थाने में सभी पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, पीआई बाबाराव अवचार के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई संजय वानखडे, कर्मचारी बबलु येवतीकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, अजय मिश्रा, मनोज ठोसर, संदीप खंडारे, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजिक रायलिवाले, योगेश पवार, सागर ठाकरे, चेतन शर्मा, सायबर सेल के अनिकेत वानखडे व महिला कर्मचारी माधुरी साबले व वर्षा घोंगले ने कार्रवाई की।
Created On :   5 April 2025 3:37 PM IST