- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में नशे का कारोबार : 40...
Amravati News: अमरावती में नशे का कारोबार : 40 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन दबोचे

- बडनेरा-अकोला महामार्ग पर महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट के सामने कार को पकड़ा
- वाहन, मोबाइल समेत कुल साढ़े आठ लाख रुपए का माल जब्त
Amravati News बुधवार को एक बोलेनो कार से शहर पहुंची 40.34 ग्राम एमडी के साथ 3 को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अब्दुल एजाज अब्दुल अजीम (47,हबीब नगर), शाहरुख़ खान बिस्मिल्ला खान (30,ख़ुर्शीदपुरा), अविनाश खांडेकर (28,कंपासपुरा बडनेरा) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों की नीले रंग की बोलेनो कार एमएच 27, जेड 2011 को बडनेरा-अकोला महामार्ग पर महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट के सामने रोका। वाहन की तलाशी में 40.34 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। आरोपियों ने जिनसे एमडी ड्रग्स खरीदी है, उन दोनों की गिरफ्तारी होना बाकी है। पुलिस ने आरोपियों के वाहन, मोबाइल समेत कुल साड़े आठ लाख रुपयों का माल जब्त किया है। पीआई आसाराम चोरमले के विशेष दल ने यह कार्रवाई की। बडनेरा पुलिस थाने में अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू है।
चरित्र का नकली प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी : ग्रामीण पुलिस विभाग में चरित्र प्रमाण पत्र की जांच के दौरान एक नकली प्रमाण पत्र दिए जाने का मामला सामने आने से आरोपी गजानन दौलतराव सावरकर (42, महिराबपुरी, अचलपुर) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने प्रमाण पत्र की कलर प्रिंट लगाकर ग्रामीण पुलिस की मुहर लगवाने का प्रयास करना चाहा।
गाडगे नगर थाने में ग्रामीण पुलिस की महिला कर्मचारी द्वारा मंगलवार को शाम 7.15 बजे दी गई शिकायत के अनुसार वह चरित्र प्रमाण पत्र की जांच का काम देखती है। आरोपी गजानन सावरकर ने कलर प्रिंट पर निकाला हुआ प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर पुलिस की मुहर लगवाने का प्रयास किया। कलर प्रमाण पत्र पर अंकित क्रमांक पुलिस रिकॉर्ड से मेल नहीं खाने का तथ्य सामने आया। क्योंकि ग्रामीण पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र कलर प्रिंट नहीं दिया जाता। शिकायत के अनुसार आरोपी ने अनधिकृत रूप से बनावटी दस्तावेज तैयार कर उसका इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की। अचलपुर स्थित देवली के पेट्रोल पंप चालक खनक अग्रवाल द्वारा आरोपी को कलर प्रिंट निकालकर दिए जाने की बात कही है।
Created On :   10 April 2025 12:14 PM IST