Amrawati News: अमरावती और मालेगांव वोट जिहाद का केंद्र बना : किरीट सोमैया

अमरावती और मालेगांव वोट जिहाद का केंद्र बना : किरीट सोमैया
कहा- अंजनगांव सुर्जी में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट देने के मेरे पास पुख्ता सबूत

Amrawati News अंजनगांव सुर्जी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को जन्म प्रमाण पत्र दिए जाने का आरोप लगाकर सनसनी फैलाने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को जिला दौरे में अमरावती और मालेगांव वोट जिहाद का केंद्र होने का दावा किया। अंजनगांव सुर्जी में बांग्लादेशी व रोहिंग्या को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के मामले में मेरे पास पुख्ता सबूत होने का भी दावा सोमैया ने किया।

अंजनगांव सुर्जी और नासिक जिले के मालेगांव में कुल 14,643 बांग्लादेशी व रोहिंग्या ने जन्म प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन किए। इनमें से 8,350 आवेदन मंजूर भी हुए। शेष आवेदन मंजूरी की प्रक्रिया में है। एक भी आवेदन खारिज नहीं हुआ या फिर जांच की जद में नहीं आया। जबकि आवेदकों की आयु 30 से लेकर 70 वर्ष है। क्या इतने सालों में कभी इन्हें जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ी? ऐसा प्रश्न सोमैया ने उपस्थित करते हुए बताया कि एक ने भी जन्म स्थल का कोई सबूत पेश नहीं किया है।

अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय में एक घंटा तहसीलदार से चर्चा के बाद अमरावती लौटने पर दोपहर 4.40 बजे पत्र परिषद में भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2024 में नवंबर-दिसंबर में 1484 आवेदन आए। उनमें से 569 आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र आवंटित कर दिए गए। इनमें 500 बांग्लादेशी व रोहिंग्या होने का दावा किया। मीडिया को जाहीर नोटिस की कॉपी और 10 ऐसे नाम उपलब्ध कराते हुए उन्होंने बताया कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र देते समय प्रशासन ने कोई जांच तक नहीं की। इनका कोई अस्तित्व है या नहीं। इसकी सुध लेना भी प्रशासन ने प्रमाण पत्र जारी करने के पहले जरूरी नहीं समझा। अंजनगांव सुर्जी की जनसंख्या 1 लाख 60,903 है। जिसमें मुस्लिम आबादी 28,180 हैं। लेकिन बीते छह माह में 1450 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन आना संदेह को बल देता है। पत्र परिषद में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर उपस्थित थे।

दोबारा जांच करवाएगा प्रशासन : सोमैया के अनुसार अमरावती कलेक्टर सौरभ कटियार, अंजनगांव सुर्जी की तहसीलदार पुष्पा सोलंके व मालेगांव जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आपत्तिजनक सभी जन्म प्रमाण पत्रों और आवेदनों की दोबारा जांच की जाएगी।

1450 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र संदिग्ध : अंजनगांव सुर्जी की जनसंख्या 1 लाख 60,903 है। जिसमें मुस्लिम आबादी 28,180 हैं। लेकिन बीते छह माह में 1450 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन आना संदेह को बल देता है।

Live Updates

  • 14 Jan 2025 11:35 AM IST

    आरोप से सनसनी

     अंजनगांव सुर्जी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को जन्म प्रमाण पत्र दिए जाने का आरोप लगाकर सनसनी फैलाने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को जिला दौरे में अमरावती और मालेगांव वोट जिहाद का केंद्र होने का दावा किया। अंजनगांव सुर्जी में बांग्लादेशी व रोहिंग्या को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के मामले में मेरे पास पुख्ता सबूत होने का भी दावा सोमैया ने किया।

Created On :   14 Jan 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story