Amravati News: पीड़ित वृद्धा के परिवार को कई वर्ष नहीं दिया सरकारी राशन

पीड़ित वृद्धा के परिवार को कई वर्ष नहीं दिया सरकारी राशन
  • पूरे गांव में थी पुलिस पटेल जामुनकर की दहशत
  • ग्राम सेविका व पटवारी ने भी 16 दिन तक साधी चुप्पी

Amrawati News मेलघाट के चिखलदरा तहसील के रेट्याखेड़ा गांव में अघोरी कृत्य का संज्ञान लेते हुए अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्यों ने दुर्गम गांव में पहुंचकर वास्तविकता जानने का प्रयास किया। इस क्रम में अत्याचारी पुलिस पटेल की करतूतें सामने आईं। आरोपी पुलिस पटेल बाबू झाकु जामुनकर की पूरे रेट्याखेड़ा गांव में ऐसी दहशत है कि कोई उसके खिलाफ मुंह तक खोलने से डरता है। इसी कारण सैकड़ों लोगों के सामने वृद्धा पर अमानवीय अत्याचार के बाद भी गांववासियों ने खामोशी बरती। यहां तक कि ग्राम सेविका व पटवारी ने भी इस घटना पर 16 दिन तक पर्दा डाल रखा था।

रेट्याखेड़ा गांव में स्थित सरकारी राशन की दुकान भी पुलिस पटेल बाबू जामुनकर के आदेश पर चलती थी। जिसके कारण पीड़ित वृद्धा के परिजनों को कई वर्षों से सरकारी अनाज से भी वंचित रखा गया। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एड. गणेश हलकारे के मार्गदर्शन में जिला संगठक शेखर पाटील, जिला सचिव हरीश केदार, गजानन चौखंडे, प्रकाश कलस्कर आदि की उपस्थिति में सत्यशोधक समिति गठित की गई। समिति रविवार को रेट्याखेडा गांव पहुंची। अंनिस के सदस्यों ने गांव की आंगनवाड़ी सेविका सुमन संतुलाल कास्देकर से संवाद साधा। तब पता चला कि पीड़ित वृद्धा अपना पेट पालने कुछ वर्षों से गांव की आंगनवाड़ी में पोषाहार योजना के तहत खिचड़ी बनाने का काम करती है और पीड़िता का बेटा और बहू -मजदूरी के लिए बाहरगांव रहते हैं। जिससे पीड़िता अकेली ही गांव में रहती है।

चिखलदरा का दुर्गम गांव : रेट्याखेडा चिखलदरा तहसील का काफी दुर्गम गांव है। गांव में चौथी तक शाला है। जिसमें नियमित शिक्षकों ने गांव के एक लड़के को शिक्षक नियुक्त किया है। पुलिस पटेल बाबू जामुनकर के गांव में दहशत रहने से वृद्धा को कालिख पोतकर उसके गले में चप्पलों के हार डालकर गांव में घुमाने के बाद भी गांववासियों ने खामोशी साध ली थी। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को जादू टोना के संदेह पर 65 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ अमानवीय अत्याचार किए गए। इस वृद्धा के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे गांव में घुमाया गया। लगभग 16 दिन बाद पीड़िता वृद्धा का बेटा और बहू ने जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से न्याय की गुहार लगाई, तब घटना सामने आई।


Created On :   21 Jan 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story