- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह...
Amravati News: अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह को लेकर विवाद , अलायंस एयर ने अब जारी की नई निमंत्रण पत्रिका

- सरकार की घोषणा से पहले ही नामकरण पर सवाल
- विवाद के बाद डॉ. पंजाबराव देशमुख के नाम का जिक्र नहीं
- फिर से वितरित की जा रही अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण की पत्रिका
Amravati News अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह की सांसद बलवंत वानखड़े को अलायंस एयर द्वारा भेजी निमंत्रण पत्रिका में डॉ. पंजाबराव देशमुख अमरावती एयरपोर्ट का उल्लेख किए जाने को लेकर विवाद उपजा। जिसके कारण अलायंस एयर ने नये सिरे से निमंत्रण पत्रिका जारी की। जिसमें अमरावती एयरपोर्ट के सामने डॉ. पंजाबराव देशमुख के नाम का जिक्र हटा दिया गया। अलायंस एयर के चेयरमैन अमित कुमार ने स्पष्ट किया है कि डॉ. पंजाबराव देशमुख अमरावती एयरपोर्ट का नाम गूगल सर्च से लिया गया है।
सोमवार 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजी नई निमंत्रण पत्रिका का हवाला देते हुए अलायंस एयर ने भूल सुधार किया है। संशोधित निमंत्रण पत्रिका में अमरावती एयरपोर्ट का उल्लेख अब सिर्फ अमरावती हवाई अड्डा के रूप में किया गया है। अलायंस एयर ने विगत 10 अप्रैल को सांसद बलवंत वानखड़े को जो निमंत्रण पत्रिका भेजी थी,उसमें अमरावती हवाईअड्डे का उल्लेख स्पष्ट रूप से डॉ. पंजाबराव देशमुख हवाईअड्डा के रूप में किया था। जिस पर महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक स्वाति पांडे ने रविवार की देर रात ही स्पष्ट कर दिया था कि यह अलायंस एयर ने गलती से नाम उल्लेख किया है।
अभी तक राज्य सरकार की ओर से नामकरण को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। अलायंस एयर को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद अलायंस एयर के चेयरमैन अमित कुमार ने बताया कि डॉ. पंजाबराव देशमुख अमरावती एयरपोर्ट का नाम गूगल सर्च से लिया गया है, लेकिन आधिकारिक पत्राचार में अमरावती एयरपोर्ट नाम का उल्लेख है।
Created On :   15 April 2025 3:20 PM IST