Yamaha ने अपनी इन दो बाइक्स की 7,757 यूनिट की रिकॉल

Yamaha recalls 7,757 units of these two bikes
Yamaha ने अपनी इन दो बाइक्स की 7,757 यूनिट की रिकॉल
Yamaha ने अपनी इन दो बाइक्स की 7,757 यूनिट की रिकॉल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Yamaha की FZ FI और FZ-S FI भारत में काफी पॉपुलर बाइक्स हैं। कंपनी ने दोनों बाइक्स का अपग्रेड मॉडल इसी साल बाजार में उतारा था, जो पहले से काफी स्टाइलिश भी है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दोनों बाइक्स की 7,757 यूनिट वापस मंगाई हैं। क्या है इसका कारण, आइए जानते हैं...

रिपोर्ट के अनुसार Yamaha ने रियर-साइड रिफ्लेक्टर में खामी चलते Yamaha FZ FI और Yamaha FZ-S FI को रिकॉल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित 7,757 बाइक की मैन्युफैक्चरिंग अक्टूबर 2019 से हुई है। कंपनी इस खामी को फ्री में ठीक करेगी।  

कंपनी का कहना है कि इन 7,757 बाइक्स के रियर साइड रिफ्लेक्टर को फिट करने में दिक्कत है। रिफ्लेक्टर को यामाहा की किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर फिट कराया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा, यानी यह खामी फ्री में ठीक की जाएगी। 

कंपनी प्रभावित बाइक के मालिकों से खुद संपर्क करेगी। यह रिकॉल सेफ्टी नॉर्म्स के लिए कंपनी के कम्प्लायंस का एक हिस्सा है। इसका बाइक की परफॉर्मेंस से कोई संबंध नहीं है।

Created On :   18 Dec 2019 7:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story