न्यू एडिशन कार: Citroen C3, Basalt और Aircross का डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 12.80 लाख रुपए से शुरू

Citroen C3, Basalt और Aircross का डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 12.80 लाख रुपए से शुरू
  • इसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर दिया गया है
  • डार्क एडिशन में शेवरॉन लोगो शामिल हैं
  • दरवाजों और बूट पर ‘डार्क’ बैज दिए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन (Citroen) ने भारतीय बाजार में एक साथ 3 कारों का नया डार्क एडिशन (Dark Edition) मॉडल लॉन्च किया है। इनमें सिट्रोन सी 3 (Citroen C3), कूपे-स्टाइल एसयूवी बेसाल्ट (Basalt) और एसयूवी एयरक्रॉस (Aircross) शामिल हैं। नए डार्क एडिशन में ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर पार्ट्स हैं। नए वर्जन की कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले करीब 19,500 रुपए तक अधि​क है, जो कि अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर है।

सिट्रॉयन ने दो एसयूवी के टॉप-स्पेक मैक्स वेरिएंट के साथ नए वर्जन को स्पेशल तौर पर पेश किया है। यहां बता दें कि, तीनों ही व्हीकल में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं डार्क एडिशन में क्या है खास और क्या है कीमत...

डार्क एडिशन की कीमत

डार्क एडिशन सी3 के 8,38,300 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं डार्क एडिशन बेसाल्ट को 12,80,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। जबकि, डार्क एडिशन एयरक्रॉस की एक्स-शोरूम कीमत 13,13,300 रुपए तय की गई है।

डार्क एडिशन में क्या खास?

सिट्रॉयन ने अपनी तीनों गाड़ियों के डार्क एडिशन में पर्ला नेरा ब्लैक कलर एक्सटीरियर दिया है। इसमें ग्रिल, बॉडी के किनारे और सिट्रॉयन के शेवरॉन बैज पर डार्क क्रोम फिनिश देखने को मिलता है। वहीं बंपर और दरवाजों के हैंडल पर ग्लॉसी ब्लैक कलर यूज किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल से इसे और अलग करने के लिए सामने के दरवाजों और बूट पर ‘डार्क’ बैज लगाए गए हैं। बात करें इंटीरियर की तो यहां आपको पूरा कार्बन ब्लैक देखने को मिलेगा, जिसके साथ रेड कलर की डिटेलिंग और लैटर सीट दी गई हैं। साथ ही कस्टम सीट कवर और डार्क क्रोम ट्रिम पीस दिए गए हैं।

इंजन और पावर

मैकेनिकली तौर पर तीनों ही गाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिट्रॉयन C3 में 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

वहीं सिट्रॉयन एयरक्रॉस में 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है। जबकि, सिट्रॉयन बसाल्ट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

Created On :   10 April 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story