न्यू एसयूवी: Volkswagen Tiguan R Line भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Volkswagen Tiguan R Line भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • टिगुआन आर-लाइन 6 कलर ऑप्शन पेश की गई है
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपए रखी गई है
  • इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने आखिरकर भारत में अपनी फुलसाइज एसयूवी टिगुआन आर-लाइन (Tiguan R-Line) को लॉन्च दिया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में पेश किया है और स्टैन्डर्ड टिगुआन के मुकाबले इसमें मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपग्रेड हैं। बता दें कि, टिगुआन आर-लाइन की बुकिंग पिछले महीने शुरू हुई थी और यह पूरी तरह से इंपोर्ट सीबीयू मॉडल के रूप में भारत आएगी।

नई टिगुआन आर-लाइन 6 कलर ऑप्शन पेश की गई है, इसमें पर्सिमोन रेड मेटैलिक, सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट के साथ ओरिक्स व्हाइट और ऑयस्टर सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं। बात करें कीमत की तो, Volkswagen Tiguan R Line को भारतीय बाजार में 49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Volkswagen Tiguan R Line एक्सटीरियर

टिगुआन आर-लाइन का डिजाइन इसके स्टैन्डर्ड मॉडल से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें कई स्पोर्टी कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें अग्रेसिव बंपर, बड़ी फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ स्लीकर हेडलैंप, प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर दिए गए हैं जो इसे काफी स्पोर्टी बनाते हैं। जबकि, पीछे की तरफ, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप और एक्सक्लूसिव आर-लाइन बैजिंग ​दी गई है। एसयूवी में 19-इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं।

Volkswagen Tiguan R Line इंटीरियर

इस फुल साइज एसयूवी में डैशबोर्ड, डोर पैनल और सेंटर कंसोल पर आकर्षक रेड कलर के एक्सेंट द्वारा हाइलाइट किया गया ऑल-ब्लैक इंटीरियर है। इसमें हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट दी गई हैं। एसयूवी में हेड-अप डिस्प्ले और 12.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है, जिसके साथ 10.3-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

सुरक्षा की दृष्टि से इसमें छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen Tiguan R Line पावरट्रेन

नई टिगुआन आर-लाइन में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 201 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें कंपनी की 4मोशन ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे सभी चारों पहियों को पावर मिलती है।

Created On :   14 April 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story