स्पेशल एडिशन एसयूवी: Tata Curvv Dark Edition लॉन्च, केवल चुनिंदा वेरिएंट में उपलब्ध होगी ये धाकड़ एसयूवी

- शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपए रखी गई है
- इसमें ऑल-ब्लैक पेंट फिनिश देखने को मिलता है
- इसमें एसयूवी में डार्क अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी बहुचर्चित कूप एसयूवी कर्व (Curvv) का डार्क एडिशन (Dark Edition) लॉन्च कर दिया है। खास बात यह कि, कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को ICE और EV दोनों ही वर्जन के लिए पेश किया है। डार्क एडिशन एसयूवी में एक स्पोर्टियर और मोर अग्रेसिव ग्रूमिंग एड करता है, जो इसके लुक को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाता है। हालांकि, नया एडिशन केवल चुनिंदा वेरिएंट तक ही सीमित रखा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
Tata Curvv Dark Edition कीमत
टाटा कर्व डार्क एडिशन दो ट्रिम्स- एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ ए में उपलब्ध होगा। इसमें जिसमें टर्बो-पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन दोनों के विकल्प होंगे। बात करें कीमत की तो इसे 16.49 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरुम प्राइज पर पेश किया गया है, जो 19.52 लाख रुपए एक्स शोरुम तक जाती है। देखा जाए तो रेगुलर मॉडल की तुलना में कीमत 32,000 रुपए ज्यादा है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
टाटा कर्व डार्क एडिशन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें ऑल-ब्लैक पेंट फिनिश देखने को मिलता है। क्रोम एलिमेंट की जगह पियानो-ब्लैक इंसर्ट और फेंडर पर डार्क बैज दिए गए हैं। साथ ही इसमें डार्क अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं बात करें इंटीरियर की तो यहां ऑल-ब्लैक केबिन अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सनशेड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसमें 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
टाटा कर्व डार्क एडिशन को केवल TGDi टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है। मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन 125 PS की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड MT / 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 118 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड MT / 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है।
Created On :   12 April 2025 7:00 PM IST