न्यू बाइक: Hero Xtreme 125R का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया है
- शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,00,100 रु. है
- बाइक 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने घरेलू बाजार में अपनी नई एक्सट्रीम 125R (Xtreme 125R) सिंगल-पीस सीट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया है। इसके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बात करें कीमत की तो इसे 1,00,100 रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइज पर पेश किया गया है। बाइक 3 कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टेलियन ब्लैक के साथ उपलब्ध कराई गई है। आइए जानते हैं बाइक की खूबियों के बारे में...
कैसा है डिजाइन?
हीरो की इस बाइक में हाइपर-स्टाइलिश डिजाइन के साथ स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक देखने को मिलता है। इसमें ऑल LED लाइटिंगफ्रंट डिस्क ब्रेक और स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन मिलता है। इसमें डिजिटल कंसोल के साथ LCD यूनिट दी गई है। बाइक के एंगुलर टैंक एक्सटेंशन, स्लिम टेल सेक्शन और स्टबी एग्जॉस्ट सभी इसके स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ाते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
हीरो 125आर में डायमंड-टाइप फ्रेम और बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म है। सस्पेंशन के लिए इसमें 37 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक है- दोनों को शोवा द्वारा ट्यून किया गया है। बेस मॉडल में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 240 मिमी फ्रंट डिस्क है, स्प्लिट-सीट और इस नए सिंगल-पीस सीट ABS वर्जन में सिंगल-चैनल ABS के साथ 276 मिमी डिस्क ब्रेक है। जबकि सभी वेरिएंट में रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक है।
इंजन और पावर
इस बाइक में 124.7cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 11.55पीएस, 6,500 आरपीएम पर 10.5एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Created On :   9 April 2025 2:55 PM IST