क्रैश टेस्ट: BYD Sealion 7 ने यूरो NCAP में हासिल की 5-स्टार रेटिंग, जानिए इस कार की खूबियां

- एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 87 प्रतिशत अंक मिले
- चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 93 प्रतिशत अंक मिले
- भारत में शुरुआती कीमत 48.90 लाख रुपए रखी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सीलियन 7 (Sealion 7) को लॉन्च किया था। वहीं हाल ही में इसका क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। यूरो एनसीएप की ओर से किए गए क्रैश टेस्ट में इस मॉडल को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 87 प्रतिशत और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 93 प्रतिशत रेटिंग दी है। BYD Sealion 7 की भारत में कीमत 48.90 लाख रुपए से शुरू होती है। BYD Sealion 7 को फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया था।
BYD Sealion 7 क्रैश टेस्ट
इस एसयूवी ने यूरो एनसीएप के क्रैश टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी कैटेगरी में 34.8 अंक प्राप्त किए, जो 87 प्रतिशत स्कोर के बराबर है। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में, एसयूवी ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें सामने बैठे पैसेंजर की बॉडी के अधिकांश हिस्सों को 'Good' सुरक्षा प्रदान की। वहीं, चालक की छाती और बाएं पैर की सुरक्षा को 'Sufficient' रेटिंग दी गई। इसके अलावा एसयूवी ने पेडेस्ट्रियन/साइकिलिस्ट में 76 प्रतिशत, चाइल्ड सेफ्टी में 93 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स के मामले में 79 प्रतिशत अंक हासिल किए।
BYD Sealion 7 के सेफ्टी फीचर्स
इस एसयूवी में 11 एयरबैग और ADAS सुइट मिलता है। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। एसयूवी में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग के साथ ही लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर अटेंशन सिस्टम (ADAS) मिलता है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
बैटरी और परफॉर्मेंस
एसयूवी में दो वेरिएंट प्रीमियम और परफॉरमेंस में उपलब्ध कराई जाती है। दोनों में एक ही 82.5kWh की क्षमता का LFP ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है। इसके साथ एसयूवी का प्रीमियम वर्जन सिंगल चार्ज में 567 किमी और परफॉरमेंस वर्जन 542 किमी (MIDC के अनुसार) की दूरी तय कर सकता है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड 6.7 सेकंड में पकड़ता है, जबकि परफॉरमेंस वर्जन 4.5 सेकंड में पकड़ लेता है।
Created On :   11 April 2025 1:15 PM IST