हॉर्स रोबोट: Kawasaki ने पेश किया मैकेनिकल रोबोट घोड़ा Corleo, सिर्फ सड़क पर नहीं जंगल और पहाड़ों पर भी दौड़ेगा

Kawasaki ने पेश किया मैकेनिकल रोबोट घोड़ा Corleo, सिर्फ सड़क पर नहीं जंगल और पहाड़ों पर भी दौड़ेगा
  • इसमें AI, हाइड्रोजन फ्यूल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी है
  • ओसाका कान्साई एक्सपो 2025 में पेश किया गया है
  • Corleo में 150cc का हाइड्रोजन इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के युग में आए दिन कई बेहतरीन चीजें देखने को मिलती हैं। आगागमन के लिए यूज किए जाने वाले वाहन भी आज कई नई तकनीकों से लैस हो गए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियों अब तक कई दमदार और और शानदार गाड़ियों को बाजार में उतारा है। लेकिन, अब जापान की पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने एक रोबोटिक घोड़ा को पेश कर सभी को चौका दिया है। यह घोड़ा रियल घोड़े की तरह ना सिर्फ सड़क पर बल्कि जंगलों और पहाड़ों पर भी सरपट दौड़ेगा।

कावासाकी ने इसमें AI, हाइड्रोजन फ्यूल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस हॉर्स रोबोट को ओसाका कान्साई एक्सपो 2025 ओसाका कान्साई एक्सपो 2025 (Osaka Kansai Expo 2025) में पेश किया है। इसका नाम कोरलियो (Corleo) है। फिलहाल, इसे कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Kawasaki Corleo की खूबियां

कोरलियो, कावासाकी का यह एक चार पैरों वाला मैकेनिकल रोबोट घोड़ा है और इसके चारों पैर अलग-अलग तरीके से काम करते हैं। इसका हर पैर खुद से बैलेंस बनाता है और सतह के अनुसार खुद को एडजस्ट करता है। इसे कठिन रास्तों पर आसानी से चलने के लिए डिजाइन किया गया है और यह उबड़-खाबड़ रास्तों, पहाड़ों, नदियों और बर्फीले क्षेत्रो में आसानी से दौड़ सकता है।

इसकी बॉडी मेटल और कार्बन से बनी है। खास बात य​ह कि, इसे चलाने के लिए कोई हैंडल या कंट्रोल बटन नहीं किया गया है। बल्कि यह राइडर की बॉडी मूवमेंट से कंट्रोल किया जाता है। इसमें एक HUD (हेड्स-अप डिस्प्ले) भी है, जो राइडर को हाइड्रोजन स्तर, बैलेंस और दिशा जैसी जरूरी जानकारी रियल टाइम में प्रदान करता है।

कंपनी ने इसमें AI, हाइड्रोजन फ्यूल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। Corleo में 150cc का हाइड्रोजन इंजन दिया गया है, जो इसके चारों पैरों तक पावर भेजता है। इसमें कोई धुआं नहीं निकलता और ना ही प्रदूषण होता।

Created On :   11 April 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story