न्यू बाइक: Hero Splendor+ नए ग्राफिक्‍स और अपडेटेड पावरट्रेन के साथ लॉन्च, कीमत 79096 रुपए से शुरू

Hero Splendor+ नए ग्राफिक्‍स और अपडेटेड पावरट्रेन के साथ लॉन्च, कीमत 79096 रुपए से शुरू
  • बाइक में मामूली कास्‍मैटिक बदलाव किए गए हैं
  • कीमत में 2500 रुपए तक का इजाफा हो गया है
  • मैकेनिकल तौर पर बाइक में कोई बदलाव नहीं किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प (Hero Moto Corp) ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई बाइक में मामूली कास्‍मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है। इसमें नए ग्राफिक्‍स दिए गए हैं। साथ ही कुछ नए रंगों को शामिल किया गया है। इसी के साथ बाइक की कीमत में 1800 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक का इजाफा हो गया है। मैकेनिकल तौर पर बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

2025 Hero Splendor+ की कीमत

हीरो स्प्लेंडर प्लस लाइनअप में कुल छह ट्रिम हैं, इनमें स्प्लेंडर+ ड्रम ब्रेक, स्प्लेंडर+ i3, स्प्लेंडर+ i3S ब्लैक एंड एक्सेंट, स्प्लेंडर+ XTEC ड्रम ब्रेक, स्प्लेंडर+ XTEC डिस्क ब्रेक और स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 ड्रम ब्रेक शामिल हैं। बात करें कीमत की तो यह 79,096 रुपए से शुरू होकर 85,001 रुपए, एक्स- शोरुम तक जाती है।

2025 Hero Splendor+ की खूबियां

हीरो ने इस बाइक की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कुछ वेरिएंट्स में रियर लगेज रैक और कुछ में ज्‍यादा बेहतर पिलियन ग्रैब रेल दिए गए हैं। साथ ही इसमें साइड में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।

इसमें फुल डिजिटल स्‍पीडोमीटर मिलता है। साथ ही इसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। बाइक में रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, बेहतर माइलेज के लिए Xsens FI तकनीक, i3S तकनीक, एलईडी हेडलाइट, साइड स्‍टैंड इंजन कट-ऑफ और फ्रंट में डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावरट्रेन

हीरो स्प्लेंडर लाइनअप में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पिछले मॉडल जैसा ही इंजन है। हालांकि, इसे फेज II OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है। इसमें 97.2cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर SOHC 2V इंजन है जो 7.91 bhp की पावर और और 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क आउटपुट देता है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Created On :   11 April 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story