अपडेट एसयूवी: 2025 Maruti Suzuki Grand Vitara भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.42 लाख रुपए से शुरू

- AWD मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिला
- इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है
- अपडेटेड मॉडल कुल 18 वेरिएंट में पेश किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में अपनी नई ग्रांड विटारा (Grand Vitara) को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में कई सारे अपडेट किए गए हैं, जिसमें नए फीचर्स, एडवांस सेफ्टी और नए वेरिएंट शामिल हैं। इसके अलावा ऑल व्हील ड्राइव (AWD) मॉडल अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ग्राहक इस एसयूवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...
2025 Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत
अपडेटेड मॉडल कुल 18 वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें नए Zeta (O), Zeta+ (O), Alpha (O) और Alpha+ (O) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन चुन सकते हैं। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड अब मिड-स्पेक डेल्टा प्लस वेरिएंट के साथ भी पेश किया गया है और ऑल-व्हील ड्राइव अब 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ भी पेश किया गया है। एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपए रखी गई है।
2025 Maruti Suzuki Grand Vitara की इंटीरियर
इस एसयूवी में नए डिजाइन किए गए 17-इंच के अलॉय व्हील और रियर डोर सनशेड दिए गए हैं। 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, HUD डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, आर्कमिस साउंड सिस्टम आदि फीचर्स मिलते हैं। इसमें 8-वे ड्राइवर-पावर्ड सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, PM 2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो प्यूरिफाई, LED केबिन लैंप मिलता है।
सुरक्षा की दृष्टि से इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, TPMS, हिल डिसेंट कंट्रोल आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर NA, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन 103 hp की पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है। इस इंजन में AWD ऑप्शन भी है और मैनुअल वेरिएंट के लिए 21.11kpl, ऑटोमैटिक के लिए 20.58kpl और मैनुअल AWD वेरिएंट के लिए 19.38kpl की ईंधन दक्षता का दावा किया गया है।
एक अन्य इंजन टोयोटा द्वारा सोर्स किया गया 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन 115hp की पावर प्रदान करता है। इसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह 27.97kpl का माइलेज प्रदान करती है।
Created On :   9 April 2025 4:50 PM IST