क्रैश टेस्ट: Kia Syros ने भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए बच्चों के लिए कितनी है सुरक्षित

- एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.21 अंक मिले
- बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 44.42 अंक मिले
- साइट इंपेक्ट टेस्ट के लिए 16 में से 16 अंक मिले हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में इसी साल फरवरी में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरोस (Syros) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। वहीं अब इस कार ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। खास बात यह कि, इसे एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में ही 5-स्टार मिले हैं। आइए जानते हैं क्रैश टेस्ट के नंबर और इस कार के सुरक्षा फीचर्स के बारे में...
Kia Syros क्रैश टेस्ट अंक
भारत NCAP द्वारा किआ सिरोस के टॉप स्पेक वेरिएंट HTX+ पेट्रोल-DCT और मिड-स्पेक वेरिएंट HTK(O) पेट्रोल-MT वेरिएंट्स पर क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें यह कार पूरी तरह से पास हो गई है। किआ साइरोस को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 30.21 अंक मिले हैं। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 44.42 अंक हासिल हुए हैं।
क्रैश टेस्ट के दौरान 63.95 किमी प्रति घंटे की गति से फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट, 50.17 किमी प्रति घंटे की गति से साइड इम्पैक्ट और 29.17 किमी प्रति घंटे की गति से पोल साइड इम्पैक्ट शामिल थे। फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में, साइरोस को 16 में से 14.21 अंक मिले, जिसमें सुरक्षा रिपोर्ट ने आगे बैठे दोनों लोगों के सिर और गर्दन के लिए अच्छी सुरक्षा को चिह्नित किया। छाती और घुटनों को पर्याप्त रूप से सुरक्षित माना गया। साइड इम्पैक्ट टेस्ट के लिए, वाहन को 16 में से 16 अंक मिले, जबकि पोल इम्पैक्ट टेस्ट में इसके परफार्मेंस को "करेक्ट" माना गया।
Kia Syros के सेफ्टी फीचर्स
किआ सिरोस के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है, उनमें सुरक्षा की दृष्टि से 6 एयरबैग्स और सभी पैसेंजर्स के रिमाइंडर के साथ 3-प्वाइंट सीट बेल्ट मिलती है। इसमें ESC रेगुलेशन है और ये कार AIS-100 पेडेस्ट्रेन प्रोटेक्शन नॉर्म्स को भी पूरा करती है। इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पीछे की आउटबोर्ड सीट के लिए ISOFIX एंकर्स और पैसेंजर साइड एयरबैग कट-ऑफ स्विच मिलता है।
Created On :   12 April 2025 5:21 PM IST