न्यू बाइक: 2025 Hero Passion Plus नए इंजन और कलर ऑप्शन के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- इस बाइक में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं
- नए मॉडल में एक अपग्रेडेड इंजन दिया गया है
- नई बाइक की कीमत 1,750 रुपए ज्यादा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल पैशन प्लस (Passion Plus) का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही नए मॉडल में एक अपग्रेडेड इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसके डिजाइन या मुख्य मैकेनिकल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई बाइक की कीमत 1,750 रुपए ज्यादा हो गई है। इस बाइक को भारतीय बाजार में 81,651 रुपए की एक्स-शोरूम दिल्ली के तौर पर पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
2025 Hero Passion Plus की खूबियां
इस बाइक की डिजाइन पहले की तरह ही है यानि कि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अब भी ब्लैक फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बॉडी पेंट स्कीम्स में उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही पहले जैसे ही विजुअल ग्रॉफिक्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, इसके कलर ऑप्शन में बदलाव किया गया है। पहले यह बाइक चार रंगों में उपलब्ध थी, वहीं अब यह सिर्फ दो कलर ऑप्शन ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में उपलब्ध होगी।
इस मोटरसाइकिल में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में ट्वीन शॉक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। दोनों सिरों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसकी लंबाई 1982 मिमी, चौड़ाई 770 मिमी और ऊंचाई 1087 मिमी है. इसमें 1,235 मिमी का व्हीलबेस मिलता है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें हीरो की i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) तकनीक वाला सेमी-डिजिटल मीटर दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स दिया गया। इसके अलावा साइड स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल एनालॉग मीटर, सिंगल पीस प्लस सीट, सिल्वर रिम टेप्स, एग्जॉस्ट (साइलेंसर) पर क्रोम फीनिश दिया गया है।
इंजन और पावर
इस बाइक में अपडेटेड OBD-2B कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है। 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनेरट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स और वेट मल्टी-प्लेट क्लच के साथ जोड़ा गया है।
Created On :   11 April 2025 6:25 PM IST