इलेक्ट्रिक स्कूटर: Ampere Reo 80 भारत में 60 हजार रुपए से कम की कीमत में हुई लॉन्च, मिलेगी 80 किमी की रेंज

- ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है
- चार डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता एम्पीयर (Ampere) ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर रीओ 80 (Reo 80) लॉन्च कर दिया है। खास बात यह कि, इस स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है। कंपनी का कहना है कि यह लॉन्च उनकी "हर गली इलेक्ट्रिक" वाली सोच को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
आपको बता दें कि, यह स्कूटर पहले से मौजूद Reo मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है, जो कि लो-स्पीड ई-स्कूटर कैटेगरी में आता है और जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, कलर ऑप्शन, फीचर्स और रेंज...
कीमत और कलर ऑप्शन
इस स्कूटर को चार डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट शामिल है। रीओ 80 की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी। बात करें कीमत की तो, Ampere Reo 80 को भारत में 59,990 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Ampere Reo 80 में क्या खास?
इस नए स्कूटर में कलर LCD डिस्प्ले दी गई है, जहां राइड से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाती है। इसमें कीलेस स्टार्ट सिस्टम मिलता है। इसमें एलॉय व्हील भी हैं। स्कूटर में LFP (लिथियम फेरो फॉस्फेट) बैटरी दी गई है जो न लंबी चलती है, साथ ही थर्मल सेफ्टी यानी ओवरहीटिंग से भी बचाती है।
सस्पेंशन के लिए स्कूटर में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर ड्रम यूनिट मिलती है।
कंपनी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। बात करें चार्जिंग टाइम की तो कंपनी का दावा है कि बैटरी को छह घंटे से कम समय में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसमें दी गई 0.25 kW की मोटर 35 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करती है और इसकी अधिकतक स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।
Created On :   10 April 2025 1:57 PM IST